Top 100+ Sad love shayari Status Quotes in hindi for girlfriend

हेलो दोस्तों इस लेख में आप सभी को साद लव शायरी दी गई है यह शायरी दो प्यार करने वालों के उदासी के रूप में है जब हम प्यार करते हैं जिस से प्यार करते है उस से जब हम नाराज हो जाते हैं या वह हमें उदास कर देता है। तो हम प्यार मोहब्बत वाली sad शायरियां या उदासी शायरियां पढ़ना पसंद करते हैं। अगर आपने भी किसी से लव किया है और उसने आपके दिल को दुखाया है तो आपको यह sad love shayari in hindi for girlfriend बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी। मुझे पता है कि आपको किसी ने उदास किया है तभी तो आप इस पोस्ट को पढने यहां पर आए हैं। और आप इन्ही शायरियों को पढ़ने आए है।

Sad love shayari Status Quotes in hindi for girlfriend

मै मर भी जाऊं तो कौन खबर देगा तुम्हे,,,
तुमारे सपने में आकर मैं ही बता दूंगा तुम्हें।

sad love shayari in hindi 2 line

हम रोशनी में बैठकर,सारी रात लिखते हैं
तुम्हारे साथ बिताए हर पल यादों के तौर पर लिखते है।



दिल की बाज़ी को हार कर दिलबर,
हम भी बाजीगर बन गए।



आँखो में आंसु लाया न कर
तू रोकर हमे भी रूलाया न कर

sad love shayari in hindi for girlfriend hindi shayari

लड़के भी खूब रोते है मोहब्बत में
यहीं तो सच्ची मोहब्बत है।

हर रोज एक नया बहाना,
आज भी मिलने उसे नहीं आना

कल यमराज,मिलने आएंगे मुझे
आज कोई मुझे अपना छोड़ के गया है।
💔

किस जुर्म की सजा है
वह अब हम से जुदा है।

कभी मोहब्बत तो कभी नफ़रत लिखते हैं
हम आज भी उस के साथ बिताए वह पल कागज पर लिखते है।

मुमकिन नहीं शायद किसी को समझ पाना।
और हम बिना समझे ही किसी से दिल लगा बैठे है।

लुटा दी सारी मोहब्बत किसी एक पे,
और उन ने बदले में दुःख ही दिया।

किस्मत वालों को ही मिलती है मोहब्बत
वरना दुनिया में मोहब्बत की कमी तोड़ी है।

हमे खबर ही नहीं है,
अब बेखबर थे।
वह किसी और की खबर रखने लगे थे।

आज भी आप दर्द बढ़ा जाते हो
जब रात को ख्वाबों में आते हो।

बिखरी हुई उम्मीदें टूटे हुए सपने
कैसे कहे अब किसी को अपने।

दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है
जिसे दिल चाहता है वह किसी और को चाहती है।

आँसू आ जाते हैं आँखों मैं,
जब में तुम्हे सोचता हूं।

मेरे जीने की ये आरजू तेरे आने की दुआ करे
तेरी यादों से बोल देना, जब तक तू न आए तेरी याद हमे जिंदा रखे।

हम भी हारे है सब कुछ
यह खेल ही ऐसा है इश्क का।

तुम तरसोंगे हमसे बात करने को।
पहले तुम दुनिया से बात कर लो।

एक तुमसे बात नहीं होती
अब यह राते भी छोटी नहीं होती।
पहले कभी कभी तो तुझसे मुलाकात होती थी
अब तो तुझसे मुलाकात भी नहीं होती।

sad love shayari in hindi 2 line

 हमने नफ़रत से हसना सीखा है….!
हम ने गम से रोना सीखा है।



गुलाब का तो एहसास नहीं
लेकिन काटो का दर्द आज भी याद है।

उस प्यार का क्या फायदा है
जो हसीं से ज्यादा आंसू दे।

very sad love shayari

वो गुलाम बनाना चाहती थी….
हमें आजादी में जीने की आदत थी।



वो हमें अब क्या रुलायेंगे,
हमने ठोकरों से चलना सीखा है।

कुछ दिन के लिए किस्मत जगी थी
अब सो गई है।
वह किसी और की हो गई है।

तुम्हारे लिए तुमसे ही लड़ रहे थे,
न जानें तुम्हारे प्यार के लिए क्या क्या कर रहे थे।

वो दिखे नहीं… ना ही उम्मीद दिखी…
उन के आने की न अब उम्मीद जगी।

जब मुझे लगा मैं तेरे लिए खास हूँ,
तभी पता चला में झूठी आस में हूं।

हमने उनसे पूछा क्या हुआ?
उन का आज तक कोई जवाब नही आया।

उसने गिना दी मजबूरियां हैं बहुत
सीधे सीधे नहीं कहा की अब भूल जाओ।

जब जब मुझे जरूरत थी,
तब तब मेरे साथ नही थी
💔🥺

heart touching sad love shayari

चाहे बात हो या ना हो दिल में हमेशा रहते हैं!
जिन्हें हम सच्चे दिल से चाहते है।

तुझे पाने की इसलिए ज़िद नहीं करते,
क्योंकी हमे पाने के बाद खोने से डर लगता है।

अब उन्हें हम अच्छे नहीं लगते।
लगता है उनके सपनो में अब राजकुमार आने लगे है।

वो जो कहती थी तू ना मिला तो मर जाऊँगी,
आज वह किसी और के साथ मजे ले रही है।

ना समझ हूं कोई समझा नही पाया
मोहब्बत जिंदगी तबा कर देती है
कोई पहले बता नही पाया।

ऐसा नही होता की दिन नहीं ढलता
या रात नहीं होती ♥️
यह सब तो होता है सिर्फ तुझसे बात नही होती।

मोहब्बत करोगे तो
दुःख तो मिलेगा ही
क्योंकि मोहब्बत मतलब दुःख

sad love quotes in hindi

उम्मीदें टूट गई हमारी इंतजार में
कई हम भी दुनिया छोड़ ना दे इंतजार में

जुबां तो खोल, नजर तो मिला,
यह तो बता क्यों दिया है मुझे ऐसा सिला।

रात गहरी थी डर भी सकते थे,हम
तुम साथ नही होने के कारण मर भी सकते थे, हम।

मर गया हूं आधा
आधा जिंदा हूं।
तेरी मोहब्बत पिंजरा
मैं एक परिंदा हूं।

इंतज़ार का आलम वो क्या जानें,
जिन्होंने कभी किसी का इन्तजार किया ही नहीं।

अदाओ की किमत लगा रहे हो…
और हमे न खरीदने की सलाह देकर
गरीब बता रहे हो।

तय है बदलना हर चीज़ बदलती है इस जहाँ में,
जिसे आप चाहते हो वह भी बदल जाएगा इस जहां में।

अपनी आँखों में,
किसी और को बसा ना देना,
मुझे छोड़ कर किसी और को जिंदगी में
भुला मत लेना।

 झूठे इल्जाम मेरी
जान लगाया ना करो
हमे ऐसे बेवजह रूलाया न करो।

heart touching sad love quotes in hindi

बड़ी लम्बी होती हैं ये तन्हाई की रातें
यह तन्हा तन्हा ही कटती है।

प्यार चार दिन का ही सही।
हमे यकीन है उन्हें हम से भी था।

मेरी आँखों से आंसू निकलते रहेंगे,
तुम छोड़ के चले गए तो हम ऐसे ही रोते रहेगें

उसकी यादें जातीं ही नहीं दिल से
दोस्त कहते है निकाल दे उसे दिल से

उसे तो बस वक़्त गुजारना था अपना
और हमे उस के साथ वक्त गुजारना था अपना

दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही,
किसी और से तुझे अब प्यार तो नही।

तुम्हारे बाद का तो खैर क्या कहे
अब तो जैसे भी जी रहे तुम्हारी याद में जी रहे।

जब दिल,
ना लग रहा हो कहीं..
तब दिल को लगाना सिख लीजिए
इश्क के गम को सहना सिख लीजिए।

short sad love quotes in hindi

बेवकूफ समझती है वो मुझे….
क्योंकी में उस से सच्चा प्यार जो करता हूं।



यह मोहब्बतें भी बस यूं ही बदनाम है,
असली गुना तो मोहब्बत करने वाले करते है।

sad love quotes in hindi language

कुछ कस्में हैं जो हम आज भी निभा रहें हैं
उन्हें भुलाने की कोशिश तो कर रहे है पर
आज भी वही याद आ रहे है।

नादान आईने को क्या खबर,
की जो चेहरा दिखता है वह आनंद से कुछ और भी हो सकता है।

तेरी जुदाई में न जाने कितनी मौतें मरा हूं मैं,
तुम्हारे जाने के बाद मर मर के जिया हूं मैं।

वक्त कभी ना कभी उनके पास भी ले जाएगा.
जो एक दिन छोड़ के गए थे उन्हे पास ले आएगा।

very sad love quotes in hindi

हिम्मत तो रखता हूं जमाने से जीतने की उस
पर अब उसी से हार गया मैं।
क्योंकी उसे कोई और अच्छा मिल गया।



तेरी यादों के साथ यूँ ज़िन्दगी का,
सफर करते हैं हम…
तेरी यादों के साथ यूं जिंदगी को जी लेते हैं हम।

तमाम उम्र उसके ख्याल मेँ गुजार दी यारो…
अब हम भी गुजर जाएंगे उस के ख्याल में यारो।

एक चेहरा चेहरे के अन्दर भी होता है…
जो सामने से देखने पर दिखता नहीं है।

sad love quotes in hindi two lines

तेरी दुनिया में कोई गम ना हो
क्योंकी सारे गम तो तू मुझे दे गई।



कभी रोता हूं कभी मुस्कुराता हूं
तुम्हारे जाने के बाद तुम्हारी यादों में मन लगाता हूं।

ज़िंदगी में ज़िंदगी से हर चीज़ मिली,
पर उस के जाने के बाद तो हमारी जिंदगी ही चली गई।

काश तुम मेरी,
मेरी तरह परवाह
करते…

emotional sad love quotes in hindi

तेरे साथ को तरसे.. तेरी बात को तरसे।
हमारी गलती जो तुझ से प्यार किया
जो हम तुझ से मुलाकात को तरसे

मोहब्बत तो बस मुझे हुई थी यारों
उसे तो बस चाहिए था एक वफादार कुत्ता प्यारा

दिल तोड़ने वालो ने तमाशा बना रखा है!
और पूछते है की तुम इतने दुःखी क्यों हो।

एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर !
जब से किसी ने अपना कहकर छोड़ा है तब से है।

FAQS:-
Q. Sad Shayari कौन पढ़ता है?
Sad शायरियां ज्यादातर वह व्यक्ति पढ़ते हैं जिनके दिल टूटा होता है जिन्हे किसी के द्वारा छोड़ दिया होता है वह जिसे चाहते हैं वह बेवफा होता है उन्हें प्यार में धोखा मिला होता है। जो एक समय पर किसी के आशिक थे। वह किसी बेवफा से प्यार करते थे। आज उन का प्यार बेवफा बन कर उन की जिंदगी से चला गया है। उन्हें अकेला छोड़ गया है।

Last Word:-
मुझे आशा है की आप को यह Sad Love Shayari Status Quotes पसंद आए होंगे आप इन शायरियों को अपने WhatsApp Facebook Instagram पर भी शेयर कर सकते है। और हम आप के साथ ऐसी ही नई नई शायरियां साझा करते रहेंगे।

यह भी पढ़े :-

Leave a comment