हेलो दोस्तों हमने आपके साथ इस लेख में बेवफा शायरी दिल टूटने वाली शयरियाँ साझा की है। यह शायरियां बहुत ही अच्छी है जब भी हम किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो वह अगर हमें धोखा दे देता है तो हम उसे बेवफा बोलते हैं। वह हमसे बेवफाई कर लेता है यह शायरियां उन सभी व्यक्तियों को बहुत ज्यादा पसंद आती है जिन्होंने अपनी जिंदगी में किसी न किसी से धोखा खाया है। वह जिसे सच्चा प्यार करते थे वह उन्हें छोड़कर किसी और से प्यार करने लग जाता है और बेवफा कहलाता है आप इस लेख तक आए हैं तो मुझे पता है कि आप भी बेवफाई वाली शायरियां ही पढ़ने आए हैं इस लेख में आपको बहुत ही अच्छी बेवफाई वाली शायरियां पढ़ने को मिलेगी। एस आइडिया हमने अपने जीवन के अनुसार लिखी है हमें भी किसी ने छोड़ दिया था वह वह भी बेवफा हो गई थी।
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली 2 Line
अक्सर छोड़ देती है लड़की उसको
जो उस लड़की की सबसे ज्यादा परवाह करता हों।
गम इस बात का नही की तू बेवफा निकली,
गम इस बात का है की मेने एक बेवफा से सच्चा प्यार किया।
जब दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तब भी मुझे विश्वास नहीं हुआ।
लेकिन आज मेने खुद ही देख लिया।
किस्से तुम्हारी बेवफ़ाई के मरते दम तक याद रखंगे
यह किस्से हम शायरी के तौर पर रोजाना लिखेंगे।
उसे नहीं रंगा मैंने अपने रंग में।
क्योंकि वह पल पल में रंग बदलती है।
उनको मेरा सलाम है,
जो कहते थे की तुम से दूर हो कर हम खुश नहीं रह सकते।
और आज हम से दूर भी वह बहुत खुश है।
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली
तड़प जाओगे तुम भी
मेरी तड़प देख कर
दर्द पाओगे तुम भी
मेरा दर्द देख कर
अब तो सिर्फ़ सांस चल रही है
मर तो गया था उसकी बेवफाई देख कर
इश्क़ था हमे जो हमनें कर लिया।
उसे हमसे नही था जो उस ने किसी और से कर लिया।
कोई नही जानता इन खामोशियों की वजह,
खामोशियों की वजह को जानने वाले तो छोड़ के चले गए बेवजह
कैसे बुरा कह दूं
तेरी बेवफाई को।
क्योंकि किसी ने मुझे कुछ न दिया
पर चलो बेवफाई ने दर्द तो दिया।
आँखे हँसती हैं, मग़र दिल ये रोता है,
हम जिस से दिल लगाते है वह किसी और का निकला है।
किसी की वाली अलग नही होती
सभी एक न एक दिन बेवफा होई जाती है।
वही छीन लेती है मुस्कान चेहरे की,
जिसे आप जान कहकर बुलाते हो।
तड़प कर मर जायेंगे तुम्हारे बिना मेरे सनम
तुम तो छोड़ कर चले गए कैसे जी पाएंगे तुम्हारे बिना हम।
कभी तुमने मुझे समझा ही नहीं
वरना तुम हमे ऐसे छोड़ के नहीं जाते।
इश्क़ अधूरा रहा तो क्या हुआ,
हम ने प्यार तो सच्चा किया था।
दिल से दिल्लगी करके बैठे
एक बेवफा से सच्चा प्यार कर बैठे।
कितनी अहमियत है मेरी
यह उसे बिछड़ने के बाद पता चला।
बचा नही पाया खुदको मैं,
तुम्हारी बेवफाई के दर्द से।
मेरे दिए हुए फूल कहीं किसी कोने में पड़े थे।
उस के ठुकराने पर हम बेसहारा खड़े थे।
खुदा के लिए तुम वापस कर देते
प्यार न दे सकते तो, तुम्हारे साथ बिताया वक्त दे देते।
उनकी बेवफाई भी बड़ी दिलकश है यारों।
वह बेवफा निकले और हम वफादार।
अब मेरी जिंदगी मैं बचा क्या है
सब कुछ तो वह बेवफा ले गई।
मेरा जनाजा अभी मत उठाओ,,✍️
पहले कोई उस बेवफा को भी भुलाओ
एक तुम हो जो चाहकर भी
मेरी ना हो सकी।
जब मन किया दिल दुखाया है।
उस बेवफा ने हमे बहुत रूलाया है।
आशिक थे इश्क करके बैठे
एक बेवफा से सच्चा इश्क कर बैठे।
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी
डाल कर आदत बेपनाह मोहब्बत की
फर्क सिर्फ इतना था।
हम ने उन से उन्होने किसी और से मोहब्बत की।
सिमट गया मेरा प्यार भी चंद
अल्फ़ाज़ों में…
जब उस ने कहा की अब भूल
जाओ मुझे।
इश्क़_बेशकीमती_था_मेरा…
लोग हीं #बाजारू निकले…🙂
जिस बात से दिल डरता था वो हो गयी,
जिसे दिल से चाहा वह किसी और की हो गई।
क्यू मुझ से हो तुम खफा खफा
क्या तुम भी होने वाली हो बेवफा
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
जब सबसे पहले उस बेवफा का ही ख्याल आता है।
मिला था जिनकी मोहब्बत का सहारा
बीना आवाज़ किए दिल तोड़ गई हमारा।
तू और तेरे वादे, दोनों ही झूठे निकले।
बहुत गलत निकलें तेरे इरादे।
कुछ यादें याद रखना कुछ बातें याद रखना,
तुम मुझ से दूर जाओ तो मेरी बाते याद रखना।
खतरनाक बेवफाई शायरी
जब बदलना था,
तो मुझे चाहा क्यूं था।💔
जब में अकेला ही खुस था
तो अपना दीवाना बनाया क्यों था।
हिचकियां आने मै मैने ये एहसास किया
भगवान का शुक्र है उस धोखा देने वाली ने याद तो किया।
इश्क़ तो उसे किसी और से था
मेरे तो सिर्फ वह मजे लेती थी।
कोई और इल्जाम हो तो वो भी देते जाओ!
तुम बेवफा हो बेवफाई का नाम लेते जाओ।
तुम इस कदर दुर चले गए
हम कभी आ ना सके
साथ में हमारा दिल भी ले गए।
Dhoka Bewafa Shayari
कुछ उसे भी मुझ से दूरियां पसंद आने लगी थी!
अब वह किसी और के साथ oyo में जाने लगी थी।
तुमने छोड़ा था अब तुम्हें याद करना छोड़ रहे है
तुम्हें भूलना और तुम से प्यार करना छोड़ रहे है।
जो तुम्हे छोड़ सकती है वह बेवफा है
वह तुम्हारी हड्डियां भी तुड़वा सकती है
इस लिए जो छोड़ गई उसे जाने दो।
थी बहुत-सी राहें, तुम तक पहुंचने की मगर
तुम ने हर राहा में काटे बिछा रखे थे।
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 2 Line
बीना कुछ सोचे समझे किसी से इश्क कर बैठे।
बेवफाई के जख्म ले कर बैठ गए
बड़ा ही जानलेवा था वो इश्क़ जनाब
जो मुझे उस से हुआ था।
मोहब्बत को बुरा क्यों कहू
वह बेवफा निकली तो उस में मोहब्बत का क्या कसूर।
इश्क की पतंग उड़ाना छोड़ दिया हमने
बेवफाओं से इश्क करना छोड़ दिया हम ने।
प्यार एक सदमा है।
जो सच्चे प्यार करने वाले हो अक्सर मिलता है।
अगर तूं हमारी होती तो तुम्हें अपनी पलकों पर बैठाते
सुना है तुम्हारे वाले ने तुम्हें पैरों की जूती बना रखा है।
मुझे आशा है कि आपको यह बेवफाई वाला लेख पसंद आया होगा आप इस लेख को अपने फेसबुक में इंस्टाग्राम पर शेयर भी कर सकते हो वह अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आपके दोस्त भी इस बेवफाई वाली शायरियों का लाभ उठा सके वह इन्हें पढ़ सके।
आज के समय में बेवफा होना एक आम बात सी हो गई है जिसे चाहो वही बेवफा निकल जाता है इस दुनिया में सच्चा प्यार बहुत ही कम मिलता है।