Today suvichar – आज का छोटा सा सुविचार

जीवन में बदलाव लाना बहुत ही आवश्यक है यह बदलाव हम सुविचार पढ़कर ही ला सकते हैं। आज के समय में हम सभी को सुविचार पढ़ना बहुत ही ज्यादा पसंद आने लगा है यह हमें जीवन की सही दिशा में ले जाने का काम करते हैं जब भी हम कहीं गलत दिशा में भटकते हैं तो सुविचार हमें रहा दिखाने का काम करते हैं। आज के इस लेख में हमने आपके लिए सुविचार साझा किए हैं यह सुविचार आपको मोटिवेशन देंगे साथ आपके जीवन को बदलने में आपकी मदद भी करेंगे मुझे पता है कि आप इस लेख तक सुविचार खोजते हुए ही पहुंचे हो आप को सुविचार पढ़ना पसंद है। आज इस लेख के सुविचार पढ़ सकते हो हम इस लेख हो अपडेट करते रहते है आप को यहां पर रोजाना नए नए सुविचार पढ़ने को मिलेंगे। आप को Suvichar in Hindi पढ़ना चाहिए।

Today suvichar आज का छोटा सा सुविचार 

Today suvichar आज का छोटा सा सुविचार 

जीवन में शांति चाहते हैं, तो
दूसरो की शिकायते और बुराइयां करना बंद कर दो।

मंजिल ऐसी हो जो
जीवन जीना सिखा दे।
दोस्तों की संगति ऐसी हो।
जो जीवन का अर्थ बता दे।

हमेशा याद रखना अच्छे दिनों के लिए
अच्छे तरीके से मेहनत करनी पड़ती है।

अच्छे विचार और अच्छे भाव
इंसान को एक अच्छा इंसान बनने में मदद करते है।

जो लोग आपको हमेशा गलत समझते हैं,
उन लोगो के आगे खुद को सही आबित करने की कोशिश न करे।

जो जाते है आगे उन्हे जाने दो सबको
क्या पता वह गलत रास्ते पर जा रहे हो
तुम धीरे चलो लेकिन सही रास्ते पर

अगर कोई साथ ना दे तो उस पर विश्वास भी मत करों।

बस वही सच है जो हम अपनी आखों से देखते है।

Suvichar in hindi




“दुःख में जो साथ न दे ,

उस से रिश्ता मत रखो।

बडा महंगा शौक है इमानदारी का… .
बहुत कम देखने को मिलती है।
हर कोई कहा पाल सकता है… .

ज़िंदगी का एक कड़वा सच ये भी है की
कंगाल व्यक्ति के पास अगर पैसे आ जाए तो
वह भी घमंडी हो जाता है।

आज थोड़ा मुस्किल दिन है,
क्योंकि यह मेहनत वाला दिन है।
आज के दिन मेहनत करी तो
कल जरूर अच्छा दिन आएगा।

वक्त से पहले,,और किस्मत से ज्यादा किसी को भी कुछ नहीं मिलता।

बस उम्मीद मत छोड़ना मेरे दोस्त
अपनी मेहनत पर उम्मीद रख
जिंदगी में बेहतर जरूर होगा।

तू जिंदगी में कठिनाइयों का सामना करते हुए मेहनत तो कर।
तेरा भविष्य एक दिन जरूर बेहतर होगा….!!

जो आपका गुस्सा सहन करके भी
आप का साथ दे…
जिंदगी में उस का विश्वास कभी मत
तोड़ना।

जीना है तो जी ज़रा खुलकर यहाँ,
यह दुनिया है
याह जीतना दुखी होगा
यह दुनिया उतना ही दुःख देती है।

दुनिया मुफ्त में मशवरे
देती है साथ नही देती।

तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज़ दुनिया की,
लेकिन किसी का विश्वास तोड़ने पर वह नहीं जुड़ता

व्यक्ति में इतनी ताक़त हमेशा होनी चाहिए
किसी के छोड़ कर जाने पर वह अपने आप को समाल सके।

Leave a comment