आप लोग जानते हैं Thugesh का असली नाम महेश केशवाल है। महेश केशवाला 16 साल की उम्र में काम करना स्टार्ट कर दिया था जिसके उन्हें ₹120/दिन के मिलते थे आज के इस ऑर्टिकल में हम इंडिया के टॉप रोस्टर और मॉडल रह चुके महेश केशवाला की बायोग्राफी लाइफस्टाइल और स्ट्रगल के बारे में बात करेंगे Mahesh Keshwala कैसे एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बने इसके बारे में आपको इस ऑर्टिकल में बताने वाले हैं तो आर्टिकल को एंड तक जरूर पढ़ना तो चलिए ऑर्टिकल को शुरू करते हैं
नाम (Name) | महेश केशवाला |
डिजिटल नाम (Digital Name) | थगेश |
जन्म (Birth) | 9 सितंबर, 1996 |
जन्म स्थल (Birth Place) | गुजरात |
उम्र (Age) | 26 साल |
व्यवसाय (Profession) | यूट्यूबर, एक्टर |
यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) | Thugesh |
सब्सक्राइबर्स (Subscribers) | 3.95M |
यूट्यूब के पहले क्या करते थे | Modeling |
यूट्यूब की शुरुआत कब करी | 2014 |
कहा रहते है | मुंबई, महाराष्ट्र |
पहेली नौकरी कब करी (Firts Job) | एम्यूसमेंट पार्क में (16 साल की उम्र में) |
गर्लफ्रेंड (Girlfriend) | अभी तक बताया नही |
शिक्षण (Education) | ग्रेजुएट |
Thugesh Height in Feet { थगेश की लंबाई }
थगेश की लंबाई ऐसे तो ठीक है। मैं आप को बता दूं की थगेश 5 Feet 11inc के है।
Thugesh Age
थगेश आज 2023 में 27 साल के हो चुके हैं। इनका जन्म 9 सितंबर 1996 को मुंबई के महाराष्ट्र में हुआ था
Thugesh (महेश केशवाल ) Biography in Hindi
9 सितंबर 1996 को मुंबई के महाराष्ट्र में हुआ था महेश बचपन से ही स्कूल और कॉलेज में एक एवरेज स्टूडेंट रहे हैं महेश एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते थे और जब वह छोटे थे तो उनके घर पर काफी फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स भी रहती थी महेश काफी जल्दी समझ गए थे कि उनके घर में इतने पैसे नहीं है तो किसी भी चीज के लिए जिद करने का कोई फायदा नहीं था। महेश को उस टाइम एक फोन लेना था तो उन्होंने जॉब के बारे में सोचा पहले जब उन्होंने 16 साल की उम्र में एक एम्यूजमेंट पार्क में किया इसके उन्हें ₹120 पर दिन के मिलते थे एक डेढ़ साल वहां पर काम करने के बाद उन्होंने यह जॉब छोड़ दी उसके बाद इन्होंने कॉल सेंटर पर भी जॉब की इसके उन्हें 4500 रुपए पर Month के मिलने लगे फिर एक डेढ़ साल तक महेश ने कॉल सेंटर में भी जॉब की इसके बाद इन्होंने कॉलेज से डिग्री हासिल की।
Thugesh का modelling सफर
कॉलेज टाइम के दौरान उन्होंने मॉडलिंग में भी ट्राई किया काफी बड़े-बड़े शौ भी किया लेकिन किसी वजह से महेश को मॉडलिंग में भी सफलता नहीं मिली और इन्होंने मॉडलिंग को छोड़ दी।
Thugesh का यूटयूब का सफर { Thugesh YouTube Channel Story }
थगेश ग्रेजुएशन के साथ-साथ महेश LLb और Cs भी कर रहे थे लेकिन महेश ने एलएलबी और cs को भी किसी वजह से छोड़ दिया इसके साथ ही महेश ने अपना एक यूट्यूब चैनल भी खोल रखा था और शुरू में उसे पर वीडियो भी अपलोड किया लेकिन कुछ टाइम बाद यूट्यूब में कुछ प्रॉब्लम होने के कारण उन्हें यूट्यूब से पैसे नहीं आ रहे थे जिस वजह से उन्होंने 6 – 7 महीने के लिए यूट्यूब छोड़ दिया वीडियो ना अपलोड करने से Thugesh का चैनल डेड हो गया जब महेश ( Thugesh) के पास कुछ भी करने के लिए नहीं बचा तो उन्होंने कहीं पर पढ़ा कि अगर कुछ नहीं हो रहा है तो हर जगह पत्थर मारो एक न एक पत्थर तो लग ही जाएगा बस इसी बात से Thugesh मोटिवेट हुए और उन्होंने सब कुछ करने का सोचा सुबह जल्दी उठकर जिम जाने लगे फिर जिम से आकर लाइब्रेरी और फिर यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने लगे
ऐसा चलते-चलते 2020 में लॉकडाउन का समय आ गया और आप सभी तो जानते हैं लॉकडाउन में काफी लोगों को फेमस और अमीर बना दिया लॉकडाउन में फुल टाइम यूट्यूब किया और एक महीने में Thugesh ने 5 लाख से एक मिलियन सब्सक्राइबर्स कर लिए जिससे Thugesh को यूट्यूब की तरफ से भी अच्छे खासे पैसे आने लगे जिसकी वजह से उनके घर के हालात भी ठीक हुए फिर कुछ टाइम बाद Thugesh के Views डाउन होने लगे View Down होते देख Thugesh ने अपना कांटेक्ट स्विच कर लिया और मिक्स कंटेंट बनाने लगे किसी भी टिकटोक vs यूट्यूब कंट्रोवर्सी हुई जिसका भी काफी फायदा Thugesh को हुआ Thugesh ने 18 जनवरी 2014 को अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी इस चैनल पर फर्स्ट वीडियो 29 जून 2019 को अपलोड किया गया था आज उनके चैनल पर 5 मिलियन सब्सक्राइबर्स से ज्यादा हो चुके हैं Thugesh का एक सेकंड चैनल भी है जिसका नाम Thugesh अनफिल्टेड है इस चैनल पर Thugesh रिव्यू और रिएक्शन वीडियो अपलोड करते हैं इस चैनल पर भी दो मिलियन सब्सक्राइबर्स से ज्यादा हैं इसके अलावा Thugesh ने रिसेंटली Thugesh Short चैनल भी बनाया है जिस पर 3 Millions सब्सक्राइबर्स होने वाले हैं।
यह भी पढ़े :-