Singer Raju Panjabi Biography in hindi | Raju Panjabi Death, Family, House

Singer Raju Panjabi Biography in hindi

हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का जीवन परिचय

  • असली नाम – राजू पंजाबी
  • अन्यनाम – DJ King
  • पत्नी का नाम – ममता
  • जन्म – 5 सितंबर 1983 को रावतसर हनुमानगढ़ राजस्थान में
  • मृत्यु – 22 अगस्त 2023

 

 
राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में हरियाणा के एक अस्पताल में निधन हो गया सूत्रों के माने तो वह कुछ समय से हरियाणा के हिसार में अस्पताल में भर्ती थे और पीलिया का इलाज चल रहा था रिपोर्ट के मुताबिक उनकी सेहत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से घर में शिफ्ट कर दिया था लेकिन अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें 10 दिन से अस्पताल में भर्ती थे और 22 अगस्त 2023 को उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।

तो आज हम जानेंगे हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी की लाइफस्टाइल एंड बायोग्राफी के बारे में और जानेंगे इनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातों को जिनका शायद आप नहीं जानते हो तो आपसे रिक्वेस्ट है कि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

राजू पंजाबी का जन्म व असली नाम

इनका रियल नाम राजू पंजाबी और प्यार से इनको डीजे किंग कहते हैं प्रोफेशन से सिंगर हैं इनका जन्म 5 सितंबर 1983 को रावतसर हनुमानगढ़ राजस्थान में हुआ था।

राजू पंजाबी की मृत्यु कहां कैसे हुई

इन की डेथ 22 अगस्त 2023 को हिसार के एक अस्पताल में पीलिया नामक बीमारी के चलते हुई थी। उस समय इन की आयु 40 ईयर थी

राजू पंजाबी की एजुकेशन

अब इनके एजुकेशन के बारे में जान लेते हैं राजू ने अपने स्कूल एंड कॉलेज की पढ़ाई रावतसर हनुमानगढ़ राजस्थान से ही कि राजू बचपन से ही सिंगर बनना चाहते थे उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में

राजू पंजाबी के सिंगिंग करियर की शुरुआत

इन की सिंगिंग की शुरुआत में वह पंजाबी गाने गाते थे हालांकि बाद में उन्होंने हरियाणवी गाने गाना शुरू किया और पॉपुलर हो गए साल 2013 में उन्होंने हरियाणवी सॉन्ग यार दोबारा नहीं मिलने रिलीज किया जो आते ही सुपरहिट रहा राजू पंजाबी ने सपना चौधरी के साथ सॉलिड बॉडी गाने के लिए काम किया इस गाने को दर्शकों ने खूब सराय और यह सॉन्ग राजू के करियर का टर्निंग पॉइंट रहा इसके बाद इन्होंने सपना चौधरी के साथ कई सुपरहिट सॉन्ग किया लाइक स्वीटी लाड पिया के तू चीज लाजवाब तेरी हवा कसूती से और जलेबी तो हमको कमेंट करके बताना कि इनमें से आपका फेवरेट कौन सा है साथ ही साथ इन्होंने काफी सारी पॉपुलर सॉन्ग दिए हैं जिनके नाम है देसी देसी ना बोला कर मिट्टी बोली सैंडल देसी ब्रांड, चांद चकोरी महादेव मोड़ लिया बोले तेरी नगरी में बम बम भोले और भोले बाबा उन्होंने पापुलर हरयाणवी सिंगर केडी के साथ पंजाबी टॉप शो खोलो पंथी न्यू विद लक्खा में ऐसा गेस्ट की भूमिका भी निभाई है जो की बल्ले बल्ले टीवी पर आता था सितंबर 2022 में उन्होंने हरियाणवी सॉन्ग वीडियो गोलू मोलू रिलीज किया जिसमें उनकी छोटी बेटी नोबिता भी थी उन्होंने हरियाणवी वेब सीरीज चौधर के लिए इस गाने भी दिए हैं उनका आखिरी सॉन्ग था आपसे मिलकर हमको अच्छा लगा जो कि साल 2023 में ही आया था और यह पंजाबी गाना था

राजू पंजाबी की वैवाहिक स्थिति, फैमिली, इनकम, हॉबी, फेवरेट फूड
तो यह वैवाहित थे उनकी वाइफ का नाम ममता है और उनकी दो बेटी है जिनका नाम बिंदु और नोबिता है अब इनकी हॉबी के बारे में जान लेते हैं तो उनको कुकिंग करना काफी पसंद है अब उनके फेवरेट थिंग्स जान लेते हैं तो उनके फेवरेट फूड है भिंडी है।

फेवरेट सिंगर है हंसराज हंस अब उनके हाउस के बारे में जान लेते हैं कि यह रहते कहां पर है तो यह अपनी फैमिली के साथ हिसार हरियाणा में रहते हैं आप उनके कार कलेक्शन देख लेते हैं तो उनके पास फर्स्ट कार है महिंद्रा की थार सेकंड कार है टोयोटा फॉर्च्यूनर अब इनकी इनकम एंड सैलरी के बारे में देख लेते हैं तो यह लगभग एक सॉन्ग का 50 हजार से लेकर 70000 रुपए चार्ज करते हैं साथ ही साथ लाइफ कंसर्ट का लगभग 2 लख रुपए चार्ज करते हैं अब इनकी नेटवर्क देख लेते हैं तो हम आपको बता दें उनकी टोटल नेटवर्क लगभग 50 लाख रुपए थी तो यह थी।

Leave a comment