Best 100+ जुदाई दर्द शायरी | दर्दे मोहब्बत दर्दे जुदाई शायरी

जब दो प्यार करने वाले जुदा होते है तो यह उन दोनो के लिए बहुत ही दुखद समय होता है। यह जुदाई का समय होता है। प्यार में जुदा होना दर्द पैदा करता है। मुझे पता है की आप भी किसी से जुदा हुए हो। आप ने भी किसी से सच्चा प्यार किया था और अब वह आप की जिंदगी से जा चुकी है। इस वजह से आप बहुत दुःखी हो और आप को उस की याद आती है। इसी याद के चलते आप जुदाई शायरी खोजते हो और आप जुदाई शायरी खोजते हुए यहां इस लेख तक पहुंचे हो। हम ने आप के लिए इस लेख में जुदाई शायरी स्टेटस दिए है जो की आप को बहुत पसंद आएंगे। आप को इस लेख की जुदाई शायरी पढ़नी चाहिए। आप इस लेख तक आए हो तो मुझे पता है की आप इस लेख की जुदाई शायरी को पूरा अवश्य पढ़ोगे।

दर्दे मोहब्बत दर्दे जुदाई शायरी in Hindi

दर्द जुदाई का सहते सहते है
दर्द सहने में भी आनन्द आने लगता है।

 

कभी इस दर्द से गुजरो तो मालूम हो तुमको
जुदाई वो बीमारी है। जो की कैंसर से भी भारी है।

इंतज़ार भी रहेगा
आप वाफीस आओ या न आओ
आपसे प्यार फिर भी रहेगा।

 

दिल है कोई पत्थर नहीं कि
की हर कोई आता है दिल लगा कर
छोड़ जाता है।

उस वक़्त तो खुदा भी सोच में पड़ गया,
जब मेने खुशियां उस के लिए और दुःख अपने लिए मांग लिया।

न खेल दिल से मेरे न जज़्बातों से,
ऐसे तो में भी खिलाड़ी अच्छा था।
पर अब डर लगता है इश्क की बातों से।

दर्द भरी शायरी

दर्दे मोहब्बत दर्दे जुदाई ओ जाने वाले लौट के आजा

जुदाई दर्द शायरी | दर्दे मोहब्बत दर्दे जुदाई शायरी

अपनी चुप्पी में न जाने, क्या-क्या खो दोगे ?
हमने जिसे चाहा उसे तो खो दिया क्या अब हम खुद को भी खो देंगे।

ना भूले है ना उनको भूल पाएंगे।
हम ने सच्ची मोहब्बत की है।
उस के छोड़ जाने के बाद भी हम निभायेंगे।

दूरियों से फर्क नही पड़ता,
बस तोड़ा सा याद कर लिया करो।

मैं यह सोच कर दिल को तसल्ली दे लेता हूं की
पहली मोहब्बत तो कान्हा के नसीब में भी नही थी
तो मैं तो एक साधा सा इंसान हूं।

जुदाई दर्द शायरी | दर्दे मोहब्बत दर्दे जुदाई शायरी

शायद हमारा साथ मुकद्दर मे था ही नही।
तभी तो इतनी चाहत के बाद भी मोहब्बत अधूरी रही।

तू फ़िक्र ना कर, हम जी लेंगे।
तेरे साथ न सही पर तेरी यादों के साथ जी लेंगे।
हम इस जुदाई का दर्द हंसते हंसते पी लेंगे।

महोब्बत करोगे तो टूटना पड़ेगा 💔।
मोहब्बत के दर्द को सहना पड़ेगा
यह मोहब्बत है जनाब इसे करोगे
तो घुट घुट कर जीना पड़ेगा।

मेरी पहली मोहब्बत थी और सायद आखरी।
और उसकी मोहब्बत की कोई गिनती नहीं थी।

जब तुम जान पाओगे
तब तक बड़ी देर हो जायेगी।
किसी गलत इंसान से तुम्हे सच्ची मोहब्बत हो जायेगी।

बेबसी का ये आलम ना पूछिए,
हम कह रहे है हमे मोहब्बत का दर्द है
हम से दर्द न पूछिए।

इस से ज़्यादा क्या गुज़रेगी हम पर
हम ने मोहब्बत में जुदाई देखी है।

मोहब्बत अधूरी ना हो तो
मोहब्बत का मज़ा ही नहीं आता …💯😁

तुम जिंदगी को जियो।
हमारी तो जिंदगी ही हमे छोड़ के चली गई।

बिछड़ने पर शायरी

जुदाई दर्द शायरी | दर्दे मोहब्बत दर्दे जुदाई शायरी

रोक रहे थे हम उन्हे।
लेकिन जाने वाले को कौन रोक पाया है?
हम भी उन्हें जाने से रोक न सके।
वह दिल तोड़ के चले गए।
वह हमे छोड़ के चले गए।

मेरा दिल अमिर था पर मैं गरीब
शायद इस लिए उस ने छोड़ दिया।

मोहब्बत अधूरी रही तो क्या हुआ,
हम ने प्यार तो सच्चा किया था।

हमने जो की थी मोहब्बत आज भी है।
वह तो छोड़ के चली गई पर उस से मोहब्बत आज भी है।

धूम्रपान जानलेवा है…🚭
लेकिन इश्क तो जान ले ही लेता है।💔

इतना जख्म देती है
ये कम्बख्त मोहब्बत
जख्म देकर भी अधूरी रह
जाती है यह मोहब्बत।

हां इश्क के दर्द का कोई इलाज नही
इश्क में बिछड़ने वाले आज तक मिले नही।

खामोशियां बोल देती हैं जिनकी बातें नहीं होती।
ऐसा नहीं है की उन के बीच का प्यार खत्म हो गया है।

मुँह से निकली हर बात सच्ची नही होती।
जिंदगी की पहली मोहब्बत सेहत के लिए अच्छी नही होती।

शायर शायरी लिखते है।
हम तो दीवाने है जो दर्द लिखते है।

बिछड़ते वक्त,एक दर्द और दे गई
अपनी यादों को वह दर्द के तौर पर दे है।

उसने कहा था रहेगी साथ वो ताउम्र मेरे
पर सायद वह “यादों के रूप” में कहना भूल गई होगी।

मैं बस अपना अकेलापन लिखता हूं
कुछ लोग उसे बिछड़ने का गम कहते है।

मुमकिन नहीं है मिलन हमारा,
अब नही रहा एक दूसरे का सहारा।

Last Word:-
मुझे आशा है की आप को हमारे द्वारा लिखी गई जुदाई दर्द भरी शायरी पसंद आई होगी। अगर आप को हमारे द्वारा लिखी गई दर्द जुदाई शायरी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे साथ ही इस शायरी को अपने फेसबुक WhatsApp Status में भी जरूर लगाए और जुदाई शायरी का आनन्द उठाए।

Leave a comment