बीमारी की छुट्टी के लिए हिंदी में आवेदन फॉर्म | Sick Leave Application in Hindi 

Application for Sick leave in Hindi ( Bimari ke liye prathna patra )  हम सभी व्यक्ति कभी ना कभी किसी ना किसी कारण बीमार हो जाते हैं। जिस कारण से हमें प्रार्थना पत्र (Application)  लिखने की आवश्यकता पड़ जाती है यह प्रार्थना पत्र स्कूल के विद्यार्थियों व कर्मचारियों, कॉलेज विद्यार्थियों किसी को भी लिखने की आवश्यकता पड़ जाती है।  आपको इस आर्टिकल में बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र पीडीएफ दी गई है। 

Sick Leave Application in Hindi

Sick Leave Application in Hindi  बीमारी की छुट्टी के लिए हिंदी में आवेदन फॉर्म

Set 1 { बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र }

सेवा में,
 
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
जयपुर
 
विषय : बीमार हो जाने के कारण अवकाश चाहने हेतु
 
मान्यवर महोदय,
सविनय निवेदन है कि मुझे शाम से बहुत तेज बुखार हो गई है डॉक्टर ने मुझे 3 दिन आराम करने की सलाह दी है इसलिए मैं आज दिनांक 2 फरवरी से 4 फरवरी तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकता कृपया मुझे 3 दिनों का अवकाश देने की कृपा करें। 
 
धन्यवाद!
 
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम:
कक्षा:
रोल न:
 
 
 

Set 2 { बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र }

bimari ke liye prathna patra

 
सेवा में,
 
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 
राई
 
विषय – बीमार हो जाने के कारण अवकाश जाने हेतु
 
मान्यवर महोदय
आपसे निवेदन है कि मेरी तबीयत दो-तीन दिन से खराब है इस वजह से मैं स्कूल नहीं आ सकता इसलिए मुझे 2 दिन का छुट्टी देने की कृपा करें अगर आप मुझे छुट्टी देते हैं तो मैं अपना इलाज अच्छी तरीके से करवा सकता हूं। 
 
धन्यवाद
 
आपका आज्ञा कारी शिष्य 
नाम:
कक्षा:
रोल न:
 
 

Set 3 (बहुत तेज बुखार ग्रस्त छूटी चाहने हेतु आवेदन पत्र)

application for leave in hindi
सेवा में,
 
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
सेवा भारती विद्यालय,
कोटा
 
विषय – बहुत तेज बुखार ग्रस्त होने के कारण छूटी चाहने हेतु
 
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का दसवीं कक्षा का छात्र हूं मुझे कल रात से बहुत तेज बुखार हो चुकी है इसलिए मैं आज से अगले तीन दिन तक विद्यालय में नहीं आ सकता इसलिए मानव महोदय आपसे निवेदन है कि मुझे दिनांक 1/06/2024 से 3/06/2024 तक छुट्टी देने की कृपा करें। 
 
धन्यवाद
आपका आज्ञा कारी शिष्य
नाम:
कक्षा:
रोल नम्बर:

Sick leave Application for Office 

श्री मान/ श्री मती ( प्रबंधक का नाम)
 
मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कल तक मैं बिल्कुल ठीक था लेकिन कल रात से ही अचानक मेरी तबीयत बिगड़ गई है मुझे बुखार हो गया है और साथ में सिर दर्द व चक्कर भी आ रहे हैं मैं इसका इलाज करवाने के लिए आज हॉस्पिटल में जाने वाला हूं वह मुझे ठीक होने में तीन से चार दिन भी लग सकते हैं मैं आपको इस बात की जानकारी देना चाहता हूं कि अगले तीन दिनों तक में कार्यालय में उपस्थित नहीं हो सकता अतः मुझे दिनांक 28/09/2023 से दिनांक 30/09/2023 तक अवकाश चाहिए। मुझे आशा है की आप मेरी भावनाओं को समझते हुए मुझे अवकाश अवश्य देंगे।

बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र FAQs

बीमारी की छूटी की एप्लीकेशन में क्या-क्या लिखें। 

बीमारी की छुट्टी की एप्लीकेशन में महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको अपनी बीमारी के बारे में बताना है वह उन्हें समझानाहै कि आपकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब है और आपको अवकाश की आवश्यकता है। और साथ ही आपको कितने दिन का अवकाश चाहिए। यह भी application में लिखना होता है। 

बीमारी की छुट्टी एप्लीकेशन हम कब लिखते हैं

बीमारी की छूटी की एप्लीकेशन हम उसे समय लिखते हैं जब हमारी तबीयत बहुत ही ज्यादा खराब हो जाती है और हमें छुट्टी की आवश्यकता होती है।
यह भी पढ़े :-

Leave a comment