Nishu Deshwal Death : मशहूर ट्रैक्टर स्टंटमैन एवं टोचन किंग के नाम से प्रख्यात निशु देशवाल की दर्दनाक हादसे में दुखद मौत हो गई है। निशु देशवाल सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो के माध्यम से लाखों लोगों का दिल जीत चुके हैं लेकिन स्टंट के दोरंत देशवाल की मौत के बाद उनके फॉलोअर्स और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे में मौत के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के नागरिक अस्पताल के शव ग्रह में भेजा गया जहां पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों के द्वारा बड़े ही गमगीन माहौल में उनके गांव कुराड़ में ही अंतिम संस्कार किया गया।
Nishu Deshwal Death:ट्रैक्टर हादसे का खुलासा
जानकारी के अनुसार सोमवार को निशु यमुना नदी के किनारे ट्रैक्टर स्टंट कर रहा था। लेकिन बैलेंसिंग नहीं होने के कारण हादसा हो गया प्रत्यक्ष देखने वालों के अनुसार निशु ड्राइविंग सीट पर बैठकर चलते ट्रैक्टर को आगे से उठाकर पिछले टायरों पर बैलेंस बना रहा था। लेकिन अचानक ट्रैक्टर पीछे की ओर पलट गया जिससे वह ट्रैक्टर और सीट के बीच में ही फंस गया हादसे के बाद वहाँ पर चीख पुकार मच गई किसी तरह निशु को बाहर निकाला गया वहीं हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
View this post on Instagram
निशु के छोटी सी उम्र में ही लाखों में फॉलोअर्स हो गए थे
निशु के छोटी सी उम्र में ही लाखों में फॉलोअर्स हो गए थे। निशु देशवाल के यूट्यूब पर बी ट्रैक्टर निशु देशवाल के नाम से मशहूर है जिस पर करीब 13 लाख फॉलोअर्स हैं साथ ही निशु देशवाल के इंस्टाग्राम पर भी अच्छे फॉलोअर्स हैं। निशु देशवाल अपने ट्रैक्टर को ही अपनी जिंदगी मानता था उसी ट्रैक्टर को अपना व्यवसाय बना लिया था। करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी वह 6 महीने के बेटे का पिता था निशु दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता जसबीर खेतीबाड़ी करते हैं।