आप लोगो को इस पोस्ट में सवारियां सेठ के बहुत अच्छी शायरी फोटो स्टेट्स देखने और पढ़ने को मिलेंगे यह शायरी स्टेट्स खास तौर पर सवारियां सेठ के भक्तों के लिए बनाए गए है। अगर आप भी सवारियां सेठ के सच्चे भक्त है तो आप को भी यह पोस्ट बहुत पसंद आयेगी। क्योंकि इस पोस्ट में Sawariya seth Status images in hindi, Sawariya seth Shayari in hindi दी गई है। यह सवारियां सेठ शायरी बहुत अच्छी है। एक बार इन शायरियो को पूरा जरूर पढ़े।
इस पोस्ट में दिए गए सवारियां सेठ शायरी स्टेट्स को आप अपने WhatsApp status पर भी लगा सकते हो साथ ही आप अपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट कर सकते हो। यह सवारियां सेठ शायरी को आप अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो।
यह पोस्ट सांवरिया सेठ के भक्तों को देखते हुए बनाई गई है इस पोस्ट में आप को Sawariya seth Shayari के अलावा Sawariya seth Quotes व Sawariya seth Status भी दिए गए हैं। यह पोस्ट सांवरिया सेठ के भक्तो को बहुत पसंद आयेगी।
Sawariya seth Shayari in hindi 2024
सांवरिया सेठ की बनी रहे आप पर छाया,पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,जो कभी किसी ने भी ना पाया।
सांवरिया सेठ दिल में है याद तेरी, होठों पे नाम तेरा,मेरे दिल में बसने वाले, तेरे चरणों में प्रणाम मेरा।
अजीब नशा है, अजीब खुमारी है,हमे कोई रोग नहीं बस,जय श्री सांवरिया सेठ, जय श्री सांवरिया सेठ बोलने बीमारी है।
दिल तुमसे लगा बैठे है,प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे है,हर किसी ने तोड़े है सपने हमारे,एक तू ही है सांवरिया सेठ जिससे हर उम्मीद लगाए बैठे है।
प्रेम से सांवरिया सेठ का नाम जपोदिल की हर इच्छा पूरी होगीसांवरिया सेठ की आराधना में इतना लीन हो जाओउनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी
इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा हैअब हमें तो बस सवारियां सेठ का ही सहारा है !
सवारियां सेठ तेरे दर पर जो आयाखाली हाथ कोई ना जा पायातूने सब को दिया अपारजो करे सवारियां सेठ की भक्तिउस का बेड़ा पार
सांवरिया सेठ सब के दिलो में भर दो प्यारऔर मिटा दो सबका अहंकार..!
तेरा दर हो ,मेरा सर होये मोहब्बत सांवरिया सेठ से बस यूँ हीउम्र भर हो
खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती मेंमैं मग्न रहता हूं सांवरिया सेठ तेरी ही भक्ति में !
मिलती है तेरी भक्तीसांवरिया बडे जतन के बाद,पा ही लूँगा तुझे मे…श्मशान मे जलने के बाद।
सेठों में सेठ सवारियां सेठजिस की भक्ति करते बड़े बड़े सेठ
प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूंमैं सवारियां सेठ की भक्ति में लीन रहता हूं !
यह भी पढ़े :-
इश्क , मोहब्बत और प्यारये सब तो आम हेसांवरिया सेठ की तस्वीर से सुन्दरना सुबह ना श्याम हे
किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गये।❜❣️जब हम बदले तो सांवरिया सेठ की भक्ति में लग गए।
उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में हैमंजिल की फिक्र में नही करता क्योंकिसांवरिया सेठ का आशीर्वाद मेरे साथ में है !
ना जीने की हे ख़ुशीऔर ना हे हमें मौत का गमजब तक हे दमसांवरिया सेठ के भक्त रहेंगे हम
दिल तोड़ने वालो का आभारी हुलेकिन जरा संभाल कर चलना मेरे दोस्तक्योकि में सांवरिया सेठ का पुजारी हु
दुनिया की हर मोहब्बत मैनेस्वार्थ से भरी पाई हेप्यार की खुश्बू सिर्फ मेरेसांवरिया सेठ के चरणों से आई हे
ज़िन्दगी का हर एक दिन
मस्ती से गुजारा हे हमने
कण – कण में सांवरिया सेठ बसते हे
तब से ये स्वीकारा हे हमने
माँ का हाथ और सांवरिया सेठ
का साथ हे तो फिर दुःख में भी
सुख का एहसास हे
दिखावे की मोहब्बत से
दूर रहता हु शायद
इसलिए में सांवरिया सेठ की भक्ति के नशे
में चूर रहता हु
मृत्यु का भय तो उनको होगा
जिनके कर्मो में दाग हे
हम तो सांवरिया के भक्त हे
हमारे खून में भी आग हे
कर्ता करे न कर सके
मेरा सांवरिया करे सो होय
तीन लोग नौ खंड में
सांवरिया से बड़ा न कोय
साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे सांवरिया सेठ पर था।
छोड़कर अब सब मोह माया
अपने जीवन में मस्त रहता हु
अब बस अपने सांवरिया में
हर पल व्यस्त रहता हु
इस मतलबी दुनिया में
मेरे सांवरिया सेठ का ही सहारा है अब
जो सब करते है वही तमने किया
सांवरिया सेठ की भक्ति
अब ये दुनियां भर के लोग मुझे बेगाने लगते हैं
हब तो मेरे सांवरिया सेठ ही है जो मुझे अपने लगते है।
रोने 😢 की वजह ना बची
मुस्कुराने 🥰 का बहाना हो तुम।
हे सांवरिया सेठ
दुःख की कोई वजह न बची
खुशियों का खजाना हो तुम।
ये तेरी भक्ति का कितना हसीन एहसास है,
हे सांवरिया सेठ आप ही तो मेरे हर पल साथ है।
देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे सांवरिया सेठ के दर्शन का यही कमाल है।
सांवरिया सेठ की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा
जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने दे
वह मेरे सांवरिया सेठ ही है जो हमेशा मेरे साथ थे।
पहले ज़िद करते थे अब सब्र करते हैं ..!!
पहले किसी मतलबी से मोहब्बत करते थे
अब सांवरिया सेठ की भक्ति करते है।
जब भी हम दुखी होते है
आँखें बंद करके सांवरिया सेठ को याद कर लेते है।
बार बार उदास होना भी ठीक नहीं है।
सांवरिया सेठ पर भरोसा रखो और बोलो सब ठीक है।
दिन रात एक ही आस रहे, सिर पे
सांवरिया सेठ का हाथ रहे,
हम भी हारे है सब कुछ दुनिया से
पर अब भरोसा सांवरिया सेठ जी पर है।
मुझे किसी की ज़रूरत नही सिवा तेरे,
हे सांवरिया सेठ अब तो तुम्ही मेरे सब कुछ हो।
आपकी गोद में सारा जगत समाया है,
इसलिए “सांवरिया सेठ” ये भक्त आपकी शरण में आया है….❤🌸💫
परवाह नही जमाना खिलाफ रहे
सिर्फ मेरे सांवरिया सेठ मेरे हमेशा साथ रहे
दर्शन किया था हम ने सांवरिया सेठ का एक बार
तरस रहे है दर्शन को हम बार बार
माया को चाहने वाला अक्शर
बिखर जाता हे और
सांवरिया सेठ को चाहने वाला
निखर जाता हे
last word :-
में आसा करता हु की आप को यह Sawariya seth Shayari in hindi जरूर पसंद आई होगी। अगर आप को यह पोस्ट पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो यह पोस्ट आप के दोस्तो को भी जरुर पसंद आयेगी।
यह भी पढ़े :-