खाटू श्याम जिन्हें शीश के दानी के रुप में पूछा जाता है। खाटू को खाटू नरेश व बाबा खाटू भी कहा जाता है। यह खाटू महाराज महाभारत के गठोरकच के बेटे थे। जिन्हें श्री कृष्ण ने वरदान दिया था की तुम कलयुग में मेरे नाम से पूजा जायेगा। यहां के बाद से ही इन्हें बाबा खाटू श्यामजी कहा जाने लगा। खाटू को कहीं नाम से जाना जाता है जैसे तीन बाण धारी, नीले घोड़े का सवार, हारे का सहारा आदि। इन्हें हिंदू धर्म में पूजा जाता है। इनके कहीं भक्ति उनकी पूजा अर्चना करते हैं। इन का प्रमुख मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में है। इन्हीं महान खाटू की Khatu Shyam Shayari in hindi आप को इस लेख में दी गई है। इसी के साथ आप को Baba Khatu Status व Quotes भी दिए है। उन्हें आप इस लेख में पढ़ सकते हो।
Khatu Shyam Ji Maharaj Shayari 2024
बाबा खाटू श्याम महाराज की बनी रहे आप पर छाया,पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,जो कभी किसी ने भी ना पाया।
दिल तुमसे लगा बैठे है,प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे है,हर किसी ने तोड़े है सपने हमारे,एक तू ही है बाबा खाटू श्याम जिससे हर उम्मीद लगाए बैठे है।
दिखावे की मोहब्बत सेदूर रहता हु शायदइसलिए में बाबा खाटू श्याम की भक्ति के नशेमें चूर रहता हु
बाबा खाटू श्याम महाराज दिल में है याद तेरी, होठों पे नाम तेरा,मेरे दिल में बसने वाले, तेरे चरणों में प्रणाम मेरा।
खाटू श्याम की भक्ति करा कीजिए साहबजीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा
अजीब नशा है, अजीब खुमारी है,हमे कोई रोग नहीं बस,जय बाबा खाटू श्याम, जय बाबा खाटू श्याम बोलने बीमारी है।
मेरे गुरु भी खाटू श्याम है….मेरे गुरुर भी खाटू श्याम है…!!
देख कर भूल जाता हु सारे दर्दमेरे खाटू श्याम के दर्शन का यही कमाल है।
इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा हैअब हमें तो बस बाबा खाटू श्याम का ही सहारा है !
मृत्यु का भय तो उनको होगाजिनके कर्मो में दाग हेहम तो बाबा खाटू श्याम के भक्त हेहमारे खून में भी आग हे
हे खाटू श्याम जीअच्छा लगता है हर दिन तेरे भजनों में खो जाना,😍🥰अच्छा लगता है तेरे दर पर सिर झुकाना।
बाबा खाटू श्याम तेरे दर पर जो आयाखाली हाथ कोई ना जा पायातूने सब को दिया अपारजो करे बाबा खाटू श्याम महाराज की भक्तिउस का बेड़ा पार
हे बाबा खाटू श्याम महाराज सब के दिलो में भर दो प्यारऔर मिटा दो सबका अहंकार..!
तेरा दर हो ,मेरा सर होये मोहब्बत बाबा खाटू श्याम से बस यूँ हीउम्र भर हो
माया को चाहने वाला अक्शरबिखर जाता हे औरबाबा खाटू श्याम को चाहने वालानिखर जाता हे
खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती मेंमैं मग्न रहता हूं बाबा खाटू श्याम महाराज भक्ति में !
माँ का हाथ और बाबा खाटू श्याम महाराजका साथ हे तो फिर दुःख में भीसुख का एहसास हे
मिलती है तेरी भक्तीबाबा खाटू श्याम बडे जतन के बाद,पा ही लूँगा तुझे मे…श्मशान मे जलने के बाद।
मेरे बाबा खाटू श्याम महाराजजिस की भक्ति करते बड़े बड़े सेठ
कोई मुझसे मेरा सब कुछछीन सकता हैपर “खाटू श्याम” की दीवानगीमुझसे कोई नहीं छीन सकता
Khatu Shyam Status in Hindi
प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूंमैं बाबा खाटू श्याम की भक्ति में लीन रहता हूं !
इश्क , मोहब्बत और प्यारये सब तो आम हेबाबा खाटू श्याम की तस्वीर से सुन्दरना सुबह ना श्याम हे
किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गये।❜❣️जब हम बदले तो खाटू श्यामजी की भक्ति में लग गए।
दुनिया की हर मोहब्बत मैनेस्वार्थ से भरी पाई हेप्यार की खुश्बू सिर्फ मेरेबाबा खाटू श्याम के चरणों से आई हे
प्रेम से बाबा खाटू श्याम का नाम जपोदिल की हर इच्छा पूरी होगीबाबा खाटू श्याम की आराधना में इतना लीन हो जाओउनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी
ना जीने की हे ख़ुशीऔर ना हे हमें मौत का गमजब तक हे दमबाबा खाटू श्याम महाराज के भक्त रहेंगे हम
इस मतलबी दुनिया मेंमेरे खाटू श्याम का ही सहारा है अब
उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में हैमंजिल की फिक्र में नही करताक्योंकी बाबा खाटू श्याम का आशीर्वाद मेरे साथ में है !
कर्ता करे न कर सके
मेरा बाबा खाटू श्याम करे सो होय
तीन लोग नौ खंड में
बाबा खाटू श्याम से बड़ा न कोय
छोड़कर अब सब मोह मायाअपने जीवन में मस्त रहता हुअब बस अपने बाबा खाटू श्याम मेंहर पल व्यस्त रहता हु
दिल तोड़ने वालो का आभारी हुलेकिन जरा संभाल कर चलना मेरे दोस्तक्योकि में बाबा खाटू श्याम महाराज का पुजारी हु
दर्शन किया था हम ने खाटू श्याम का एक बारतरस रहे है दर्शन को हम बार बार
जब भी हम दुखी होते हैआँखें बंद करके खाटू श्याम को याद कर लेते है।
उन पर ध्यान मत दीजियेजो आपकी पीठ पीछे बुराई करते हैं,आप खाटू श्याम की भक्ति किजिएयह बुराई करने वाले वही लोग है जो तड़प तड़प के मरते है।
ये तेरी भक्ति का कितना हसीन एहसास है,हे खाटू बाबा आप ही तो मेरे हर पल साथ है।
परवाह नही जमाना खिलाफ रहेसिर्फ मेरे खाटू श्याम मेरे हमेशा साथ रहे
हम भी हारे है सब कुछ दुनिया सेपर अब भरोसा खाटू श्याम जी पर है।
हम तो सुकून की तलाश में खाटू भक्ति में निकले थे,सुकून भी मिला और खाटू का सहारा भी मिला।
रोने 😢 की वजह ना बचीमुस्कुराने 🥰 का बहाना हो तुम।हे खाटू श्याम जीदुःख की कोई वजह न बचीखुशियों का खजाना हो तुम।
जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने देवह मेरे खाटू श्याम जी ही है जो हमेशा मेरे साथ थे।
दिन रात एक ही आस रहे, सिर पेखाटू श्याम का हाथ रहे,
बार बार उदास होना भी ठीक नहीं है।खाटू श्याम पर भरोसा रखो और बोलो सब ठीक है।
मुझे किसी की ज़रूरत नही सिवा तेरे,हे खाटू श्याम जी अब तो तुम्ही मेरे सब कुछ हो।
ये तारीफे ये कसीदे अपने पास रहने दो!मुझे अब मेरे बाबा खाटू श्याम की भक्ति में खो जाने दो।
साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ थापर मुझे विश्वास मेरे खाटू श्याम जी पर था।
पहले ज़िद करते थे अब सब्र करते हैं ..!!पहले किसी मतलबी से मोहब्बत करते थेअब खाटू श्याम जी की भक्ति करते है।
ना पूछना हमसे हमारा कामजिनका दुनिया में जलता है नाम वह है खाटू श्यामउनकी भक्ति करना ही है हमारा काम।
अब ये दुनियां भर के लोग मुझे बेगाने लगते हैंहब तो मेरे खाटू श्याम ही है जो मुझे अपने लगते है।
ज़िन्दगी का हर एक दिनमस्ती से गुजारा हे हमनेकण – कण में बाबा खाटू श्याम बसते हेतब से ये स्वीकारा हे हमने