आप को इस लेख में सालासर बालाजी की शायरी स्टेट्स quotes दिए है जो की आप पढ़ सकते हो यह शायरी salasar Balaji के भक्त खोजते रहते है। सालासर बालाजी महाराज राजस्थान में बहुत प्रसिद्ध है। यह तो हम सब जानते है की बालाजी हनुमान जी कहा जाता है। सालासर बालाजी का मंदिर राजस्थान के चुरू जिले में है। यह एकमात्र हनुमान जी का मंदिर है जिस में हनुमान जी के मुछे है। सालासर धाम में रोजाना बहुत से भक्त दर्शन के लिए आते है। और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए आते है। यहां पर वह हनुमान जी की पूजा अर्चना करते है। इन्ही सालासर बालाजी महाराज की बहुत ही अच्छी शायरियां आप को इस पोस्ट में दी गई है। आप अगर सालासर बालाजी के सच्चे भक्त हो तो आप को यह पोस्ट पूरी जरूर पढ़नी चाहिए। अगर आप भी Salasar Balaji Shayari Status Quotes खोज रहे है तो आप सही लेख में आए है।
सालासर बालाजी हम सभी के दिलों पर राज करते हैं क्योंकि यह अपने भक्तों की मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं अगर आपकी भी कोई भी मनोकामना है। तो आप सालासर धाम जाकर बालाजी से अपनी अर्जी लगा सकते हो यह आपकी पुकार जरूर सुनेंगे।
Salasar Balaji Shayari 2024
सालासर बालाजी महाराज की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
दिल तुमसे लगा बैठे है,
प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे है,
हर किसी ने तोड़े है सपने हमारे,
एक तू ही है सालासर बालाजी जिससे हर उम्मीद लगाए बैठे है।
दिखावे की मोहब्बत से
दूर रहता हु शायद
इसलिए में सालासर बालाजी की भक्ति के नशे
में चूर रहता हु
सालासर बालाजी महाराज दिल में है याद तेरी, होठों पे नाम तेरा,
मेरे दिल में बसने वाले, तेरे चरणों में प्रणाम मेरा।
अजीब नशा है, अजीब खुमारी है,
हमे कोई रोग नहीं बस,
जय सालासर बालाजी, जय सालासर बालाजी बोलने बीमारी है।
इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है
अब हमें तो बस सालासर बालाजी का ही सहारा है !
Salasar Balaji Quotes in Hindi
मृत्यु का भय तो उनको होगा
जिनके कर्मो में दाग हे
हम तो सालासर बालाजी के भक्त हे
हमारे खून में भी आग हे
सालासर बालाजी तेरे दर पर जो आया
खाली हाथ कोई ना जा पाया
तूने सब को दिया अपार
जो करे सालासर बालाजी महाराज की भक्ति
उस का बेड़ा पार
हे सालासर बालाजी महाराज सब के दिलो में भर दो प्यार
और मिटा दो सबका अहंकार..!
तेरा दर हो ,मेरा सर हो
ये मोहब्बत सालासर बालाजी से बस यूँ ही
उम्र भर हो
माया को चाहने वाला अक्शर
बिखर जाता हे और
सालासर बालाजी को चाहने वाला
निखर जाता हे
खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं सालासर बालाजी महाराज भक्ति में !
माँ का हाथ और सालासर बालाजी महाराज
का साथ हे तो फिर दुःख में भी
सुख का एहसास हे
मिलती है तेरी भक्ती
सालासर बालाजी बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे…
श्मशान मे जलने के बाद।
मेरे सालासर बालाजी महाराज
जिस की भक्ति करते बड़े बड़े सेठ
प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं
मैं सालासर बालाजी की भक्ति में लीन रहता हूं !
इश्क , मोहब्बत और प्यार
ये सब तो आम हे
सालासर बालाजी की तस्वीर से सुन्दर
ना सुबह ना श्याम हे
देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे सालासर बालाजी के दर्शन का यही कमाल है।
दुनिया की हर मोहब्बत मैने
स्वार्थ से भरी पाई हे
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरे
सालासर बालाजी के चरणों से आई हे
प्रेम से सालासर बालाजी का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
सालासर बालाजी की आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी
ना जीने की हे ख़ुशी
और ना हे हमें मौत का गम
जब तक हे दम
सालासर बालाजी महाराज के भक्त रहेंगे हम
उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है
मंजिल की फिक्र में नही करता
क्योंकी सालासर बालाजी का आशीर्वाद मेरे साथ में है !
किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गये।❜❣️
जब हम बदले तो सालासर बालाजी की भक्ति में लग गए।
दर्शन किया था हम ने सालासर बालाजी का एक बार
तरस रहे है दर्शन को हम बार बार
कर्ता करे न कर सके
मेरा सालासर बालाजी करे सो होय
तीन लोग नौ खंड में
सालासर बालाजी से बड़ा न कोय
छोड़कर अब सब मोह माया
अपने जीवन में मस्त रहता हु
अब बस अपने सालासर बालाजी में
हर पल व्यस्त रहता हु
दिल तोड़ने वालो का आभारी हु
लेकिन जरा संभाल कर चलना मेरे दोस्त
क्योकि में सालासर बालाजी महाराज का पुजारी हु
मुझे किसी की ज़रूरत नही सिवा तेरे,
हे सालासर बालाजी अब तो तुम्ही मेरे सब कुछ हो।
जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने दे
वह मेरे सालासर बालाजी ही है जो हमेशा मेरे साथ थे।
एक ही नारा एक ही नाम
हे सालासर बालाजी तुम्हें सिर झुकाऊंगा मैं सुबह और शाम
कोई मुझसे मेरा सब कुछ
छीन सकता है
पर “सालासर बालाजी” की दीवानगी
मुझसे कोई नहीं छीन सकता
वो ‘तारों के शहर’ में जाने को कहेंगे,
तुम सालासर पर अड़े रहना!
ज़िन्दगी का हर एक दिन
मस्ती से गुजारा हे हमने
कण – कण में सालासर बालाजी बसते हे
तब से ये स्वीकारा हे हमने
सालासर बालाजी की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा
निष्कर्ष:-
मुझे आशा है की सालासर बालाजी महाराज का यह शायरी वाला लेख आपने पूरा अवश्य पढ़ा होगा और आप को पसंद भी आया होगा। तो आपकी जिम्मेदारी है कि इस लेख को सालासर बालाजी महाराज के अन्य भक्तों तक भी पहुंचाएं। आप के दोस्त जो भी सालासर बालाजी महाराज के भक्त है उन सभी तक इस लेख को शेयर करे।