Motivational Success shayari Quotes Status in Hindi | मोटिवेशनल शायरी

Motivational Success shayari Quotes Status in Hindi

एक व्यक्ति जब भी अपने लक्ष्य से पीछे हटने लगता है व उसका जुनून कम होने लगता है तो उसे मोटिवेशन की आवश्यकता पड़ती है। मोटिवेशन आप को अपने जुनून को बढ़ाने में मदद करता है। यह आप को अपने लक्ष्य की तरफ जाने के लिए प्रेरित करता है। मोटिवेशन आपको सफलता तक पहुंचने में आपकी मदद करता है। मोटिवेशन जीवन को सफल बनाने के लिए बहुत ही आवश्यक है। आपके जीवन में इसी मोटिवेशन को कायम बनाने के लिए हमने आपके साथ Motivational Success Shayari in Hindi साझा की है। यह आप की अपने काम के प्रति जागरूक करेगी। यह शायरी आप को अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित करेगी। मुझे पता है कि आप भी अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हैं इसके लिए आपको मोटिवेशन की आवश्यकता है आप मोटिवेशनल शायरी खोजते हुए यहां पर पहुंचे हो आपको मोटिवेशनल शायरी अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगाना पसंद है। इस लेख में दी गई मोटिवेशन शायरी आप अपने WhatsApp Status में लगाओगे साथ ही आप अपनी फेसबुक स्टोरी में लगाओगे।

Motivational Success shayari in Hindi

Motivational Success Shayari

नजर मंजिल पर रख मुश्किलें हजार आयेगी
मेहनत कर मंजिल खुद चल कर तेरे पास आयेगी।

success shayari in hindi

जिदगी जब भी खेलती है कोई खेल,
तो तुम भी खेलना सिख लो
फिर तुम खेलना जिंदगी से कोई खेल

जुनून मोटिवेशनल शायरी

पतझड़ हुए बिना
पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
मेहनत किए बिना
जिंदगी में अच्छे दिन नहीं आते।

कभी हम जीते, कभी वक्त हम से जीत गया,
पर अब हम ने भी ठोकरों से चलना सीख लिया।

ठोकरें अपना काम करेंगी,
तो तुझे भी अपना काम करना चाहिए
ठोकरें अगर तुझे गिरा भी दे तो
तुझे उठकर चलना चाहिए।

एक दिन में नहीं लगते,
किसी भी पेड़ पर फल।
तू अगर मेहनत कर रहा है तो
एक दिन में नही मिलेगा तुझे भी
मेहनत का फल।

Instagram Bio Shayari

success shayari in hindi

सब कुछ तो पा लूंगा एक दिन मैं.
मेहनत कर के मंजिल को कदमों में ला दूंगा मैं।

हौसला और जुनून होगा तो
मंजिल एक ना एक दिन जरूर मिल जायेगी।

लड़कियों के पीछे भागते रहना अब छोड़ दिया,
जिंदगी में कुछ बड़ा करना है, इस लिए मेहनत से नाता जोड़ लिया।

हमने जिंदगी के इम्तेहान बहुत दिए
पहले बहुत हारे फिर जीत के जाम पिए।

लोग जलते है मुझसे तो जलने दो
हमें मंजिल की तरफ आगे बड़ने दो।

यह जो मोहब्बत करने वाले रोते ही रह जाएंगे.
मेहनत करने वाले इन से आगे निकल जायेंगे।

Last Word :-
मुझे आशा है कि हमारे द्वारा लिखी गई मोटिवेशनल शायरियां आपको पसंद आई होगी यह शायरी हमने सक्सेस पाने के लिए मोटिवेशन के ऊपर लिखी है इन Motivational Success Shayari को जो व्यक्ति पढ़ता है वह अपने जीवन में Success अवश्य पाता है। वह मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि आप आपके जीवन में भी सफलता को प्राप्त करें और जल्दी से जल्दी आप सफल हो जाए।

Leave a comment