आप को इस लेख में किसी को चिढ़ाने व जलाने के लिए बहुत ही अच्छी बेहतरीन Kisi ko jalane wali Attitude Shayari status Quotes in Hindi दिए हैं। हमे जब भी हमारे दुश्मन या फिर हम से जलने वाले व्यक्तियो को जलाना होता है तो हम किसी को जलाने वाली शायरी खोजते है। आप को आज के इस लेख में ऐसी ही किसी को जलाने वाली शायरियां दी गई है। आप भी यहां पर ऐसी ही शायरियां पढ़ने आए है। आप को यह लेख पढ़ना चाहिए यह लेख आप को काफी ज्यादा पसंद आएगा। आप इस लेख की शायरी के द्वारा किसी को भी जैलस महसूस करवा सकते हो।
किसी को जलाने वाली शायरी 2024
छाप अपनी वो छोड़ जाएंगे,
कभी भूला व मिटा नही पाओगे।
तुमने जो किया सब खबर है
अब तू सब के लिए बेखबर है।
तारीफ तो उसकी की जाती है
जो वाकई तारीफ के लायक हो
कुछ सही ✔तो कुछ खराब😏 कहते है,
हम हमसे जलने वाले लोगों के बीच में रहते है।
अकेला तूं नहीं बेटा….
तेरे जैसे बहुत से कुत्ते जलते है मेरे से।
चालाकियां तो मैं भी सीख लूँ तुम्हारी तरह
कई न कई काम आई जाएगी
जलने वालो की तो अभी और जलानी है,
लगता है उन्हे जलने की प्यास है उन की प्यार बुझानी है।
तुम्हारे लिए इस दुनिया में रहने के लिए एक ही जगह अच्छी है।
वह है औकात। इस लिए औकात में रहना।
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी 2 Line
बातों से तो सब किया आपने
मुझे लगता है सिर्फ बाते ही आती है आप को
बड़े ही कमजोर हैं दुश्मन सारे,,,
हम से सिर्फ जल ही सकते है
कुछ कर नही सकते
जिसका हिसाब कोई रखता नहीं
वह खोटे सिक्के हो तुम।
कोई मुझसे जलता है
मुझे अपने आप पता चलता है।
तुझ में बात ही कुछ ऐसी है,
मुझसे जलने वालों की ऐसी की तैसी है।
चाहने वालों के दिल में हूँ
जलने वालों के दिमाक में हूं।
फर्क उन मैं औऱ हम मैं एक ही हैँ ।
हम उन्हें जलाते है वह हम से जलते है। 😎
दुश्मन को जलाने वाली शायरी हिंदी में
नाचेगी धरती
झूमेगा आसमान
जब मेरे दुश्मन जायेंगे शमशान
हवा दुश्मनी की बांकि है
तुम मुझ से जलते हो इतना ही काफ़ी है
वक्त ⌛️बुरा है तो क्या हुआ झेल लेंगे,
हम से जलने वालों जलते रहो तुम्हे हम समाल लेंगे।
कोई मुझसे जलता है
मुझे बहुत अच्छा लगता है।
वैसे तो मैं बहुत मासूम सी लड़का हूं,,
मुझ से जलने वालों के सपनों में
मैं रोजाना आता हूं।
यह भी पढ़े :-
Click here for more information on whatmobile
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी Love
किसी से जलने का वक्त हमारे पास तो नहीं है।
लेकिन औरों के पास हम से जलने का वक्त बहुत ज्यादा है।
आज कल कुछ लोग मेरे बारे में बुरा कहते है
शायद वह मुझ से जलते रहते है।
शब्द संभाल कर बोलिये,
कही बोलने के लायक ही नहीं रहो।
व्यक्ति में इतनी ताक़त हमेशा होनी चाहिए
जलने वालों को और ज्यादा जलाने की
जिन लोगों के पास दिल ही नही है।
वह लोग समझते है मैं पत्थर दिल हूं
हर एक कही बात को,हम याद रखते हैं
आप की यह कड़वी बातों को ब्याज सहित चुकाएंगे जरूर
किसी को चिढ़ाने के लिए शायरी
हैरत किस बात की गम किस बात का
जलने वालों को जलने दो क्या जाता है अपने बाप का।
मिर्ची भी क्या मस्त चीज है,
हमारे आने से भी लग जाती है !
लोग जलते है मुझसे तो जलने दो
मुझे घंटा भी फर्क नहीं पड़ता
उन्हें जलने दो।
आप को किस बात का घमंड है।
सब कुछ दिया तो ऊपर वाले ने है।
मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है
क्योंकि में किसी से बदला देने में विश्वास नहीं करता।
खो न जाये पहचान तेरी कहीं
इतने रंग भी ना बदलो तुम
तुम्हें पता भी नहीं तुम कितना गलत बोल रहे हो
तुम आधा नहीं तुम पूरा गलत बोल रहे हो।
संपर्क जरा दूर से रखे हमसे….
क्योंकी पास आजोगे तो जल जाओगे।
मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है
मैं किसी के काम में टांग नहीं लगाता
अपने काम से काम रखता हूं।
मैं अच्छा हूं या बुरा हूं वो बात तू छोड़ दे।
तू यह बता तू मुझ से जलता है ना।
हो सकता है शायद तुम सही हो,
लेकिन तुम्हारे हिसाब से।
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
जब जलने वाला कोई न कोई तेरे पास चला आयेगा।
लड़कियों को जलाने वाली शायरी
अपने ही गैरो जैसा बरताव करने लगे है।
लगता है वह हम से जलने लगे है।
मिजाज़ अपना कुछ ऐसा बना लिया हमने
तुम्हारे जलने से हमे घंटा भी फर्क नहीं पड़ता
लोग हमे बिगड़ा💫 हुआ नवाब कहते है!
यह तो ठीक है
पर तेरे बारे में कितना बकवास कहते है।
कुछ लोग पहले बदल जाते हैं।
फिर घमंड करने लग जाते है।
फिर मर कर नरक ने जाते है।
अपने किए की सजा पाते है।
मुझे आशा है की आप ने यह लेख पढ़ा होगा। और आप को पसंद भी आया होगा। आप इन किसी को जलाने वाली शायरी को अपने WhatsApp status में लगा सकते हो जिस से आप जिसे जलाना चाहते हो वह पढ़ेगा तो जलन महसूस करेगा।
FAQS
Q. क्या किसी को चिढ़ाना सही बात है?
Ans. यह सामने वाले व्यक्ति के ऊपर निर्भर करता है अगर सामने वाला अच्छा इंसान है तो हमे उसे नहीं चिढ़ाना चाहिए और अगर सामने वाला बुरा इंसान है तो उसे चिढ़ाना कोई गलत बात नही है।
Q. जलाने व चिढ़ाने वाली शायरियों को उपयोग कैसे करे।
Ans. इन शायरियों को आप यहां से पढ़कर या कॉपी कर के अपने WhatsApp status या instgram Bio Shory में लिख सकते हो जिस से आप जिसे चिढ़ाना चाहते हो वह इन शायरियों को पढ़ सके।
इसे पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे :-