Computer se print kaise nikale in hindi | कंप्यूटर से प्रिंट निकालना सीखे

कंप्यूटर से प्रिंट कैसे निकाले

 
क्या आप भी अपने कंप्यूटर में प्रिंट आउट निकालना चाहते हैं क्या आप जानना चाहते हैं कि कंप्यूटर में हम कोई भी डॉक्यूमेंट या कुछ भी प्रिंटआउट कैसे कर सकते हैं तो फिर इस ऑर्टिकल को पुरा पढ़िए 

अब हम अपने Computer पर हैं और इस ऑर्टिकल में हम देखने वाले हैं कि हम प्रिंट आउट कैसे निकाल सकते हैं किसी भी डॉक्यूमेंट को या पीडीएफ फाइल हो कुछ भी हो उसका प्रिंट आउट कैसे निकाल सकते हैं सबसे पहले तो आप अपने कंप्यूटर पर आ जाइए और यहां पर आप देख सकते मैं एक फ़ोल्डर बनाया हुआ है

 

सबसे पहले इसे ओपन कर लेते हैं और यहां पर आप देख सकते हैं यहां पर कुछ डॉक्यूमेंट और पीडीएफ फाइल है इसमें मैं आपको प्रिंट आउट निकालना सिखाने वाला हूं तो सबसे पहले तो आपको जो भी डॉक्यूमेंट का प्रिंट आउट निकालना है उसे सबसे पहले ओपन कर लेना है तो ज्यादातर पीडीएफ फाइल होता है तो यहां पर आप देख सकते हैं यहां पर पीडीएफ फाइल रखा हुआ है 
 
 
सबसे पहले हम पीडीएफ फाइल को ओपन करते हैं ओपन करने के बाद यह इस तरह से ओपन हो जाएगा 
 
 
प्रिंटआउट निकालना का एक key होता है वह key सभी सॉफ्टवेयर में काम करता है सभी जगह आपका यही key काम करेगा। तो आपको एक key दबाना है कंट्रोल और उसके साथ-साथ P { Ctrl+P} जैसे आप दबाएंगे यहां पर आप देख सकते हैं इस तरह से एक विंडो खुलकर आ जाएगा

 

 अब यहां पर यह खुलकर तो आ गया है लेकिन यहां पर भी बहुत सारे ऑप्शन होते हैं जिससे आप जो है प्रिंटआउट का जो है सेटिंग को चेंज कर सकते हैं जैसा कि आप देख सकते हैं यहां पर 12 पेज है 

 

यहां पर आप देख सकते हैं 12 पेज है यहां पर आप अलग-अलग पेज जो है इस तरह से करके देख सकते हैं अगर आपको सभी पेज निकालना है यहां पर आप देख सकते हैं जो पेज सिलेक्टेड है अगर आपको कोई एक पेज निकालना है तो आपको क्या करना होगा यहां पर करंट पेज का जो ऑप्शन दिख रहा है वहां पर आपको क्लिक करना होगा और यहां पर आपका जो भी पेज यहां से सिलेक्टेड होगा वही पेज सिर्फ सिर्फ प्रिंट आउट होगा अब यहां पर दो ऑप्शनहै आप चाहे तो ब्लैक एंड व्हाइट निकाल सकते हैं या फिर कलरफुल निकाल सकते हैं अब कलरफुल अगर आपको निकालना है तो आपको इसी तरह से प्रिंट आउट कर लेना है अगर आपको ब्लैक एंड व्हाइट निकालना है कलरफुल नहीं निकलना है तो यहां पर आप देख सकते हैं Print in greyscale का जो ऑप्शन दिख रहा है यहां पर आपको ठीक कर देना है जैसे आप इस पर ठीक करेंगे यह जो प्रिंट आउट है वह अब ब्लैक एंड व्हाइट में आएगा कलरफुल नहीं होगा तो इस तरह से आप प्रिंट आउट ले सकते हैं फिलहाल में एक पेज कर देता हूं

 

 नीचे प्रिंट का ऑप्शन दिख रहा है इस पर आप जैसे ही क्लिक कर देंगे यह जो है प्रक्रिया होने लग जाएगा और प्रिंट आउट में चला जाएगा तो यहां पर मैं आपको बता दूं कि आपका जो प्रिंटर है जो कनेक्ट होना चाहिए आपके computer या फिर लैपटॉप से जो भी है उससे कनेक्ट होना चाहिए उसके बाद जैसी आप प्रिंट आउट पर दबाएंगे यह प्रिंट होना शुरू हो जाएगा। 
 
 
FAQ’s:
 
प्रिंट निकालने की शॉर्टकट Key क्या है?
Ans. प्रिंट निकालने की शॉर्टकट की Ctrl+P है।

Leave a comment