वक्त हमेसा एक जैसा नहीं होता है। यह कभी अच्छा होता है तो कभी बुरा होता। किसी का अच्छा वक्त होता है तो किसी को बुरा वक्त भी होता है। बुरा वक्त सब का दुःख और कठनाइयों से भरा होता है। आज के इस लेख में हम ने आप के लिए bura waqt shayari लिखीं है। यह शायरी अपने बुरे वक्त के बारे है। जब भी किसी का बुरा वक्त चलता है तो उसे इन बुरे वक्त शायरी को पढ़ना चाहिए। इस पोस्ट में आप के लिए बुरे वक्त शायरी के साथ ही bura waqt Quotes Status भी दिए है। इन बुरे वक्त Status को आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी लगा सकते हो।
Bura waqt shayari
वक्त की परवाह मत करो,
वक्त अभी बुरा है तो एक दिन बहुत अच्छा भी आयेगा।
परवाह सदा अपने कर्मो की करो,
वक्त अपने आप अच्छा आ जायेगा।
बुरे वक्त में भी विश्वास नहीं बदलने वालों को
एक दिन जीवन का सबसे अच्छा वक्त आएगा।
जिनका विश्वास वक्त के साथ बदल जाए,
वह जीवन में सफल कभी नहीं होते है।
धीरे धीरे ख़त्म हो जाऊंगा मैं..
अगर यह बुरा वक्त ऐसे ही चलता रहा जिंदगी का।
जिनका विश्वास आप पर तब भी रहे,
जब आप का बुरा वक्त चल रहा हो।
तो समझ लेना वह आप का सच्चा साथी है।
जब आपका वक्त बदल जाए।
तो बुरे वक्त को भी याद कर लेना।
जब आपको वक्त मिल जाए।
तो हम बुरे वक्त वालो को भी याद कर लेना।
हाय! कुछ ऐसे ख्वाब थे मेरे….
बुरे वक्त ने सब बर्बाद कर दिए।
मदहोश रहते हैं, तभी जिन्दा है…
अब कैसे बताए की बुरे वक्त में भी हम जिंदा है।
हाल फ़िर से पूछा है
अभी बेहाल है। हम
वक्त उन्होने मांगा है।
वक्त हमरा बुरा है।
कैसे दे उन्हें।
एक लम्बी सड़क और उससे ढेरों बातें
अभी वक्त बुरा है, अब साथ है बस उस की यादें।
इक हाथ मे हाथ तुम्हारा वो भी क्या दिन थे।
अब वक्त बुरा आया तो तुम्हारा हाथ किसी और के हाथ में पाया
बुरे वक्त के यह भी क्या दिन है।
मोहब्बत कभी ख़त्म नहीं होती
बुरे वक्त में भी दर्द और यादें बन कर रही जाती है।
लौट के फ़िर से आये हो, जिन्दगी में
हमारे बुरे वक्त में तुम तो चले गए थे ना।
क्या फ़ायदा पछतावे का
यह तो वक्त का खेल है।
जो हमारा बुरा है।
bura waqt shayari 2 lines
ख़त्म हुए जा रहे हैं आहिस्ता आहिस्ता…
लगता है बुरा वक्त शुरु हो चला है।
एक और झूठ कि उन्हें मालूम नहीं था…
सच तो यह है की हमारा बुरा वक्त है अभी।
न हम होते न तुम होते…
मेरा अच्छा वक्त नहीं होता तो साथ तुम नहीं होते।
अभी बुरा वक्त है इस लिए तुम मेरे पास भी नहीं हो।
अंतिम शब्द
आप इस लेख को पढ़ने आए हो तो मुझे लगता है की आप का अभी बुरा वक्त चल रहा है। मुझे आशा है की आप को इस लेख की बुरे वक्त वाली शायरियां पसंद आई होगी।