Best 100+ यारी दोस्ती फ्रैंड शायरी हिंदी में | Yaar ki Yaari Dosti Friend Shayari Status Quotes in Hindi

दोस्ती जिंदगी का एक बेहतरीन रिश्ता जो दिल के बहुत पास होता है। जिंदगी में दोस्त तो बहुत होते है पर हर कोई खास नहीं होता है पर जो खास होता है वह हमारे दिल के बहुत पास होता है। हम सभी के चार पांच जनों की एक ऐसी दोस्तों की टीम होती है जो हर दुःख दर्द में हमारा साथ देती है। यह वही दोस्त होते है जो हर पल मदद के लिए तैयार होते है। मुझे पता है की आप भी इस लेख में अपने दोस्तों के लिए बेहतरीन Yaari Dosti shayari status Quotes पढ़ने व अपने दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए आए हो। हम में आप के लिए दोस्ती शायरी लिखी है। आप इस लेख की दोस्ती शायरी पढ़ सकते हो वह अपने सच्चे वह अच्छे दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो। मुझे आशा है की आप को मेरे द्वारा लिखी गई दोस्ती शायरी पसंद आएगी क्योंकि मेरे भी आप जैसे सच्चे दोस्त है और यह शायरी में अपने दोस्तो के लिए भी लिखता हूं और उन्हें भी शेयर करता हूं। यह शायरी मेरे दोस्तो को भी बहुत पसंद आती है। वह भी मेरे द्वारा लिखी गई दोस्ती शायरी को पढ़ते है। More details on Betwinner APK

Yaar ki Yaari Dosti Friend Shayari Status Quotes in Hindi


यारी दोस्ती फ्रैंड शायरी हिंदी में | Yaar ki Yaari Dosti Friend Shayari Status Quotes in Hindi

अब ना कोई शिकवा, ना गिला,
यह बहुत बड़ी बात है की मुझे जीवन में तुझ जैसा यार मिला।


यारी दोस्ती फ्रैंड शायरी हिंदी में | Yaar ki Yaari Dosti Friend Shayari Status Quotes in Hindi

तू आ जाए तो महफिल में रौनक हो,
हे मेरे यार तुझ बिन महफिल सुनी लगती है।


यारी दोस्ती फ्रैंड शायरी हिंदी में | Yaar ki Yaari Dosti Friend Shayari Status Quotes in Hindi

रोने वाली बातो से लेकर
हसाने वाली बातो के लिए
मैं मेरे दोस्तों से शुक्रिया कहना चाहता हूं
मुझे इतना हंसाने के लिए।

Yaari shayari in hindi love


यारी दोस्ती फ्रैंड शायरी हिंदी में | Yaar ki Yaari Dosti Friend Shayari Status Quotes in Hindi

आशाएं ऐसी हो
जो मंजिल तक ले जाए।
दोस्त ऐसे हो जो हर वक्त
मदद के लिए आगे आए।

तुम्हारे दोस्ती के तरीके
को मान गए,
खुद तो वादों से बंधे नहीं
हमें यादों से बाँध गए !!


यारी दोस्ती फ्रैंड शायरी हिंदी में | Yaar ki Yaari Dosti Friend Shayari Status Quotes in Hindi

मुस्कुराहटें झूठी हो सकती हैं,
पर हमारी दोस्ती नहीं।

Yaari shayari in hindi attitude

हमारी इज्जत किया करो पागलों,
हम जैसे सच्चे और अच्छे दोस्त और नही मिलेंगे।

सच्ची यारी शायरी

उम्र बहुत बाकी है अभी
पर दोस्तो की पास में सिर्फ यादें बची है।

दिल टूट सकता मैडम
पर ये दोस्ती ना टूटे🤝

yaari shayari 2 line in hindi

अपनापन दिखाकर
जो जीवन भर निभाते है उन्हे ही दोस्त कहते है।

गुलाब की दास्तान चमन में ही अच्छी लगती है।
मजाक भरी बाते दोस्तो की महफिल में ही अच्छी लगती है।

dosti shayari 2 line

दोस्ती वह है जिस की कोई खोज नही हो सकती
और यह हर किसी से रोज भी नही हो सकती।

तू मेरे लिए जरूरी है
क्योंकि तू मेरा सच्चा यार है।

जिगरी दोस्त शायरी

बगैर तेरे जिंदगी अधूरी है
हे मेरे यार तू जिंदगी में बहुत जरूरी है।

जिंदगी में अच्छे दोस्त भी बना लेना,
मोहब्बत कुछ समय के बाद साथ नही देती।

मांगे नहीं जाते सबूत वफादारी के
दोस्ती की नींव में भरोसे के पत्थर होते हैं।

dosti shayari attitude

जहाँ मिल जाए दोस्त वहीं अपना बसेरा,
दोस्त ऐसे है अगर एक बार बाते करने लग जाए
तो पता ही नहीं चलता कब हो जाता है सवेरा।

गुण मिलने पर शादी होती हैं….
और अवगुण मिलने पर YAARI….!!
और यारी इतनी प्यारी होनी चाहिए की
दुनिया भी जले देख कर तुम्हारी यारी।

dosti par shayari

खुश नसीब होते है वो लोग
जिन्हे सच्चे दोस्त मिलते है।

जिंदगी में एक दोस्त ऐसा जरुर होना चाहिए
जिसे आप की हर पल फिक्र रहे।

दुश्मनों के दिमाग में,
दोस्तो के दिल में हूं।

Leave a comment