Sandeep Narwal Biography in Hindi  – Height, Weight, Age, Biography, Affairs & More

संदीप नरवाल एक भारतीय कबड्डी खिलाड़ी है। यह कबड्डी बहुत अच्छा खेलते हैं इसलिए यह कबड्डी के क्षेत्र में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं। 
 

Sandeep Narwal Biography in Hindi 

Sandeep Narwal Biography in Hindi  - Height, Weight, Age, Biography, Affairs & More

 

कबड्डी खिलाड़ी संदीप नरवाल का जन्म 5 अप्रैल 1993 को सोनीपत हरियाणा में हुआ था। यह एक जाट परिवार में जन्मे थे। इन्होंने जाट कॉलेज सोनीपत में अपनी शिक्षा पूर्ण की। संदीप अब कबड्डी के क्षेत्र में आलराउंडर है। इन्होंने अपने कैरियर कॉर्नर डिफेंडर के रूप में शुरू किया था।

 

Bio
असली नाम संदीप नरवाल
Nick Name संदीप
Profession कबड्डी खिलाड़ी

Physical Stats & More

Height 5’9″ Feet
Weight 75 Kg
Body Shape Chest- 44 Inches
Waist- 36 Inches
Biceps- 14 Biceps
Eye Colour Black
Hair Colour Black

संदीप नरवाल की Personal Life

जन्म 5 अप्रेल1993
Age(as in 2020) 27 Years
Birth Place Sonipat, हरियाणा
Nationality भारतीय
Home Town Sonipat, हरियाणा
Current City Sonipat, हरियाणा
स्कूल S.D.A High School, Sonipat
S M Hindu Senior Secondary School, Sonipat
कॉलेज Jat College, Sonipat
Educational Qualification Graduate
Debut Pro Kabaddi (Season 1)
Awards Not Available
Family पिता : Dilbag Narwal
माता : Not Known
भाई : Vineet Narwal, Suresh Narwal
Sister : Not Known
Wife : Not Known
धर्म हिन्दू
जाती जाट
पता Sonipat, हरियाणा
Hobbies Travelling, Dancing

संदीप नरवाल की कबड्डी

Jersey Number #10
Team Patna Pirates (Season 1,2,3)
Telugu Titans (Season 4)
Puneri Paltan (Season 5,6)
U Mumba (Season 7)
Nature on field Aggressive
Position All Rounder
Signature Move Block

संदीप नरवाल की Girls, Affairs and More

Marital Status Married
Marriage Date Not Known
Controversies None

संदीप नरवाल के Money Factor

Salary(approx) PKL Season 6 : Rs 72.6 लाख (Puneri Paltan)
PKL Season 7 : Rs. 89 lakh (Puneri Paltan)
Net Worth Rs 6-9 Crore

Social Presence

facebook Sandeep Narwal
Twitter Not Available
Instagram Sandeep Narwal
Wiki Not Available

संदीप नरवाल ने अपनी कबड्डी की शुरुआत अपने स्कूल से की थी यह 8 वर्ष की उम्र में कबड्डी खेलने लग गए थे। संदीप अपने स्कूल में कबड्डी खेला करते थे।  बाद में इनका चयन हरियाणा कबड्डी टीम में हो गया 
 
हरियाणा में पैदा हुए संदीप नरवाल आज प्रो कबड्डी लीग के एक शानदार ऑलराउंडर है और सन 2014 और 16 में एशियन गेम्स में टीम इंडिया को गोल्ड मेडल भी दिल चुके हैं लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं संदीप नरवाल का जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा है सोनीपत जैसे कबड्डी के गढ़ में पैदा होने के बावजूद कबड्डी के खेल में खुद को साबित करने के लिए काफी संघर्ष करने पड़े। 

दोस्तों संदीप नरवाल का जन्म हरियाणा के एक गांव सोनीपत में 5 अप्रैल 1993 में हुआ था दोस्तों सोनीपत में हमेशा से ही कबड्डी एक लोकप्रिय खेल रहा है और हमारे देश के ज्यादातर खिलाड़ी यहीं से हैं कबड्डी के माहौल में प्ले बड़े संदीप हमेशा से एक कबड्डी खिलाड़ी बनना चाहते थे और वे मात्र 8 साल की उम्र से ही अपने गांव में कबड्डी खेलने लगे वे अपने गांव में कबड्डी खेलने तो थे लेकिन जब भी टीम किसी दूसरे गांव में कबड्डी के लिए जाती थी तो अक्सर संदीप को बाहर रहना पड़ता था और इसी कारण संदीप को अक्सर टीम से बाहर रहना पड़ता थादूसरी बार बाहर जाकर कबड्डी खेलने का मौका अपने स्कूल से ही मिला एक बार उनके स्कूल में ब्लॉक लेवल कबड्डी प्रतियोगिता हुई और आसपास की स्कूलों की उनके स्कूल में कबड्डी खेलने के लिए आई इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए संदीप ने इस चैंपियनशिप में जमकर कबड्डी खेली और जल्दी वह बाहर से आए कबड्डी की कोशिश की नजर में किया गया और यह पहली बार था जब संदीप को उनकी कबड्डी के लिए खास प्रोत्साहन मिला था

दोस्तों इसके बाद उन्होंने कई सारी स्कूल लेवल की कबड्डी खेली लेकिन इसके बावजूद 15 साल की तक की उम्र तक उन्हें कोई खास मौका नहीं मिला लेकिन एक बार की बात है उनके गांव में स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम आई और उन्होंने संदीप की विशेष कबड्डी स्किल्स को अच्छे से पहचान लिया और कबड्डी की बेहतरीन ट्रेनिंग के लिए उन्हें गुजरात भेज दिया गयाबाद में ट्रेनिंग के दौरान उन्हें कई सारे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला और यही गुजरात में उन्हें अपने ही गांव के कुछ सीनियर खिलाड़ी भी मिले जिन्होंने संदीप को काफी सपोर्ट किया अच्छे प्रदर्शन के चलते सन 2010 में संदीप नरवाल को एशियन गेम्स में जूनियर टीम से कबड्डी खेलने का मौका मिला और एशियाई गेम्स में संदीप का बढ़िया प्रदर्शन रहा टीम के अच्छे प्रदर्शन के चलते टीम फाइनल तक पहुंची और संदीप को भी इस टूर्नामेंट के लिए गोल्ड मेडल भी मिला दोस्तों एशियन गेम्स के बाद संदीप को नेशनल कबड्डी टीम में जगह तो मिल गई लेकिन अब तक उन्हें वह पहचान नहीं मिली थी संदीपअगले कई सारी चैंपियनशिप खेलते रहे और देखते ही देखते सन 2014 आ गया

और इसी साल स्टार भारत में प्रो कबड्डी लीग का आयोजन भी किया और एशियाई गेम्स खेल चुके संदीप को प्रो कबड्डी की टीम पटना पाइरेट्स ने अपनी टीम में शामिल कर दिया और जब प्रो कबड्डी के मैच शुरू हुई तो पहले में से ही उन्होंने अपनी शानदार रीडर स्किल का प्रदर्शन किया और अगली कुछ माचो में ही वह दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गए सीजन 1 में उन्होंने कुल 16 मैच खेले जिनमें उन्होंने 92 रेड पॉइंट और 27 टेबल पॉइंट लिए और खुद को एक बेहतरीन कबड्डी खिलाड़ी साबित किया दोस्तों प्रो कबड्डी का यह सीजन संदीप नरवाल के लिए जिंदगी का एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ उन्होंने पहले सीजन में ही कबड्डी में पहले से मशहूर कई सारे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए कबड्डी में अपनी खास जगह बनाई और भी अपने राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में खेलने के सपने को साकार होते देखारहे थे दोस्तों अच्छे प्रदर्शन के चलते संदीप नरवाल को सीजन 2 में पटना पाइरेट्स टीम का कप्तान भी बनाया गया और इसी के साथ उन्हें खुद को एक बेहतरीन लीडर के रूप में साबित करने का भी मौका मिला 

Leave a comment