रामदेवजी महाराज की शायरी | Ramdev Ji Maharaj Shayari Status Quotes in Hindi

रामदेवजी महाराज राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता है। रामदेवजी का जन्म भाद्र शुक्ल द्वितीया तिथि को हुआ था। बाबा रामदेव जी के पिता का नाम अजमाल जी था व माता का नाम मेणादे था। रामदेवजी महाराज का विवाह अमर कोट के राजा दलेल सिंह की पुत्री से हुआ था। आज के इस लेख में इन्हे महान लोकदेवता रामदेवजी महाराज की शायरी स्टेटस दिए गए है। यह Ramdev Ji Shayari Status बाबा रामदेव जी के भक्तो के लिए है यह शायरी बाबा के भक्तो को बहुत ही अच्छी लगेगी। यह शायरी बाबा रामदेव जी के सभी भक्तों को पसंद आएगी। इस लेख में Baba Ramdev ji Status Quotes भी दिए है जिन्हे आप अपने WhatsApp Status में लगा सकते हो। बाबा रामदेवजी के चमत्कारो को परचा कहा जाता है। बाबा रामदेवजी ने बचपन में भैरव राक्षस का वध किया था। बाबा रामदेवजी एक लेखक भी थे इन्होंने चौबीस बणिया नामक ग्रंथ की रचना की थी।

Ramdev Ji Maharaj Shayari Status Quotes in Hindi

Ramdev Ji Maharaj Shayari Status Quotes in Hindi

 

रामदेवजी तेरे दर पर जो आया
 खाली हाथ कोई ना जा पाया
तूने सब को दिया अपार
जो करे रामदेवजी की भक्ति करे
उस का बेड़ा पार

 

रामदेवजी सब के दिलो में भर दो प्यार
और मिटा दो सबका अहंकार..!

 

तेरा दर हो ,मेरा सर हो
ये मोहब्बत रामदेवजी से बस यूँ ही
उम्र भर हो

 

खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं रामदेवजी तेरी ही भक्ति में !

 

इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है
अब हमें तो बस रामदेवजी का ही सहारा है !
मिलती है तेरी भक्ती
बालाजी बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे…
श्मशान मे जलने के बाद।

Ramdev Ji Maharaj Shayari in Hindi

प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं
मैं रामदेवजी की भक्ति में लीन रहता हूं !
इश्क , मोहब्बत और प्यार
ये सब तो आम हे
रामदेवजी की तस्वीर से सुन्दर
ना सुबह ना श्याम हे
​उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है
​मंजिल की फिक्र में नही करता क्योंकि
​रामदेवजी का आशीर्वाद मेरे साथ में है !
ना जीने की हे ख़ुशी
और ना हे हमें मौत का गम
जब तक हे दम
रामदेवजी के भक्त रहेंगे हम
दिल तोड़ने वालो का आभारी हु
लेकिन जरा संभाल कर चलना मेरे दोस्त
क्योकि में रामदेवजी का पुजारी हु
दुनिया की हर मोहब्बत मैने
स्वार्थ से भरी पाई हे
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरे
रामदेवजी के चरणों से आई हे
ज़िन्दगी का हर एक दिन
मस्ती से गुजारा हे हमने
कण – कण में रामदेवजी बसते हे
तब से ये स्वीकारा हे हमने
माँ का हाथ और रामदेवजी
का साथ हे तो फिर दुःख में भी
सुख का एहसास हे
साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे रामदेवजी पर था।
दिखावे की मोहब्बत से
दूर रहता हु शायद
इसलिए में रामदेवजी की भक्ति के नशे
में चूर रहता हु
रामदेवजी नाम🙏 लेना,
       फिर देखना कैसे दूर होते है तेरा बुरा सोचने वाले…🥰
मृत्यु का भय तो उनको होगा
जिनके कर्मो में दाग हे
हम तो रामदेवजी के भक्त हे
हमारे खून में भी आग हे
कर्ता करे न कर सके
मेरा रामदेवजी करे सो होय
तीन लोग नौ खंड में
रामदेवजी से बड़ा न कोय
इस मतलबी दुनिया में
मेरे रामदेवजी का ही सहारा है अब
छोड़कर अब सब मोह माया
अपने जीवन में मस्त रहता हु
अब बस अपने बालाजी में
हर पल व्यस्त रहता हु
मेरे गुरु भी बालाजी है….
मेरे गुरुर भी बालाजी है…!!
कोई मुझसे मेरा सब कुछ
छीन सकता है
पर “रामदेवजी” की दीवानगी
मुझसे कोई नहीं छीन सकता
रामदेवजी की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा
देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे रामदेवजी के दर्शन का यही कमाल है।
अब ये दुनियां भर के लोग मुझे बेगाने लगते हैं
हब तो मेरे रामदेवजी ही है जो मुझे अपने लगते है।
जब भी हम दुखी होते है
आँखें बंद करके रामदेवजी को याद कर लेते है।
परवाह नही जमाना खिलाफ रहे
सिर्फ मेरे रामदेवजी मेरे हमेशा साथ रहे
जो सब करते है वही तमने की
रामदेवजी की भक्ति
क्या अपना क्या पराया
जब लोगो में ठुकराया
हमें अपने रामदेवजी ने अपनाया
ये तेरी भक्ति का कितना हसीन एहसास है,
हे रामदेवजी आप ही तो मेरे हर पल साथ है।
उन पर ध्यान मत दीजिये
जो आपकी पीठ पीछे बुराई करते हैं,
आप सिर्फ रामदेवजी की भक्ति किजिए
यह बुराई करने वाले वही लोग है जो तड़प तड़प के मरते है।
मुझे किसी की ज़रूरत नही सिवा तेरे,
हे रामदेवजी अब तो तुम्ही मेरे सब कुछ हो।
पहले ज़िद करते थे अब सब्र करते हैं ..!!
पहले किसी मतलबी से मोहब्बत करते थे
अब रामदेवजी की भक्ति करते है।
जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने दे
वह मेरे रामदेवजी ही है जो हमेशा मेरे साथ थे।
दिन रात एक ही आस रहे, सिर पे
रामदेवजी का हाथ रहे,
माया को चाहने वाला अक्शर
बिखर जाता हे और
रामदेवजी को चाहने वाला
निखर जाता हे
इरादे जिनके पुख्ता हो
वही रामदेवजी की भक्ति करते है।
हम भी हारे है सब कुछ दुनिया से
पर अब भरोसा रामदेवजी जी पर है।
जब भी हार जाता हूं तो तकलीफ तो होती है
मगर ये बात हौंसला देती है की
रामदेवजी अब भी मेरे साथ है। यह तो उन के द्वारा ली
गई परीक्षा है।
बार बार उदास होना भी ठीक नहीं है।
रामदेवजी पर भरोसा रखो और बोलो सब ठीक है।
क्या आप को भी बाबा रामदेवजी महाराज की शायरी पसंद आई है। अगर आप को यह बाबा रामदेव जी की शायरी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे। इसे शेयर करने के साथ ही आप इन बाबा रामदेव जी की बेहतरीन शायरियो का आनंद ले। इन शायरी को पढ़े और रामदेव जी की भक्ति में खो जाए।

Leave a comment