हमारे पास बहुत सी बार ऐसे फोटो होते हैं जिन्हें हम Pdf file में कन्वर्ट करना चाहते हैं लेकिन हमें पता नहीं होता है कि इन्हें हम पीडीएफ कैसे बनाएं यह फोटो व डॉक्यूमेंट हमारे बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट होते हैं जिन्हें हम Pdf में कन्वर्ट करके सेव करना चाहते हैं या किसी को भेजना चाहते हैं। लेकिन हमें पता नहीं होने के कारण की फोटो को Pdf file कैसे बनाएं हम फोटो को पीडीएफ नहीं बना पाते हैं तो आज के इस आर्टिकल में आप लोगों को पता चलेगा कि आप किस तरीके से एक फोटो या कई सारे फोटो को एक पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर सकते हो वह भी बड़े आसानी से तो चलते हैं सीखते हैं कि एक फोटो या कहीं सारे फोटो को पीडीएफ फाइल में कैसे कन्वर्ट करें। हम आपको सिंपल तरीके से बताएंगे जिससे आप बड़ी आसानी से सीख जाओगे की फोटो को पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं।
Photo ko PDF Kaise banaye online | फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं ऑनलाइन
Photo Ko pdf banane ke Fayde | फोटो को पीडीएफ बनाने के फायदे।
हमारे पास कहीं बार हमारे नोट्स वे फॉर्म व पिक्चर्स होती है। जिन्हें हम एक pdf फाइल में कन्वर्ट करना चाहते हैं इन्हें pdf फाइल में बनाने के फायदे यह है कि यह बड़ी आसानी से किसी को भेजे जा सकते हैं साथ ही इन्हें आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में सेव करके रख सकते हो। सब व्यक्ति ज्यादातर अपने document को एक पीडीएफ फाइल में बनाकर ही सेव करते हैं। जिससे अपने मोबाइल में पीडीएफ फाइल को खोजना बड़ा आसान होता है।
Photo Ko pdf banaye Online | फोटो को पीडीएफ बनाएं ऑनलाइन।
हम आपको एक बड़ा आसान तरीका बताएंगे जिससे आप अपने फोटो को ऑनलाइन तरीके से वेबसाइट पर जाकर उस फोटो को एक अच्छी पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर सकते हो यह तरीका बहुत ही आसान है इस तरीके से एक या कई सारे फोटो को पीडीएफ फाइल बनाना सबसे आसान है। आप बड़ी आसानी से फोटो को pdf फाइल में कन्वर्ट कर सकते हो।
1. आपको जिस भी डॉक्यूमेंट या फोटो को pdf बनाना है उस फोटो को सबसे पहले अपने मोबाइल में .jpg फॉर्मेट में सेव करके रख लो।
2. अगर आप एक कंप्यूटर से पीडीएफ फाइल को बनाना चाहते हो तो उन फोटो को अपने कंप्यूटर में ट्रांसफर कर लो। यदि आप मोबाइल से pdf बना रहें हो तो उन फोटो को मोबाइल में ही रहने दो। कंप्यूटर व मोबाइल में Pdf बनाने का प्रोसेस एक जैसा ही है।
3. सब से पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में एक ब्राउज़र ओपन कर लेना है उस ब्राउज़र में आपको ilovepdf.com सर्च करना है। इसके बाद आपके सामने एक वेबसाइट ओपन होगी जो कि आई लव पीडीएफ के नाम से है इस वेबसाइट में ऊपर में मेनू बार में convert PDF का ऑप्शन होगा जिस पर आप लोगों को क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने jpg to pdf लिखा हुआ आएगा इस पर आप लोगों को क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने सेलेक्ट पीडीएफ इमेज का ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक करने के बाद आप के कंप्यूटर या मोबाइल में जहां पर फोटो सेव है उन फोटो को सलेक्ट कर लेना है। फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने convert to pdf का ऑप्शन आएगा आपको सिंपली इस पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने डाउनलोड पीडीएफ का ऑप्शन आ जाएगा इस पर क्लिक करके आप लोगों को अपनी पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लेना है। इस ऑनलाइन तरीके से आप किसी भी फोटो को पीडीएफ फाइल में बड़ी आसानी से कन्वर्ट कर सकते हो।
Photo Ko Pdf file Banaye App se | फोटो को पीडीएफ फाइल बनाएं ऐप से।
आप लोग ऐप की सहायता से बड़े आसानी से अपने फोटो को एक pdf फाइल में कन्वर्ट कर सकते हो इसके लिए आप लोगों को प्ले स्टोर पर जाना है वहां से आप लोगों को img2pdf एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है अगर आपके फोन में यह एप्लीकेशन पहले से मौजूद है तो उस एप्लीकेशन को अपडेट कर लेना है। इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करना है इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन का इंटरफेस दिखाई देगा जहां पर आपके सामने इमेज का ऑप्शन आएगा उस ऑप्शन पर आप लोगों को क्लिक कर लेना है और अपनी फोटो को सेलेक्ट कर लेना है सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने convert-pdf का ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक करना है इसके बाद आपका फोटो एक पीडीएफ फाइल में बदल जाएगा इस तरीके से आप बड़े आसानी से किसी भी फोटो को पीडीएफ फाइल में बदल सकते हो।
Last word :-
मुझे आशा है कि आज का यह आर्टिकल आप लोगों के उपयोग आया होगा आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताओ कि आपकी हेल्प हो चुकी है आप अब एक या अधिक फोटो को प्रोफाइल में बदलना सीख चुके हो। अब आप किसी भी फोटो को एक पीडीएफ फाइल में बदल सकते हो