इस दुनियां में इश्क मोहब्बत करना आम बात हो गई है। इश्क और मोहब्बत तो हर कोई कर लेता है। यह इश्क है इसे कोई अच्छे से निभाता है तो कोई नही निभा पाता है। ऐसे इश्क करना आसन नहीं है लेकिन इश्क करने का शोक सभी को होता है। पहला इश्क और पहला प्यार तो जिस में लाजवाब होता है। आप इस लेख तक आए हो तो मुझे लगता है की आप भी इश्क करते होंगे या फिर इश्क करना चाहते है। आज के इस लेख में आप के लिए Best Ishq Shayari Status Quotes in Hindi दिए है। यह Ishq Shayari आप की इश्क भरी दुनियां में काफी काम आयेगी ऐसे भी जो इश्क करता है या करना चाहता है उसे इश्क शायरियां पढ़ना बहुत ही पसंद होता है। क्योंकी इन शायरियों में वह अपने प्यार को महसूस करता है।
Ishq shayari in hindi
इश्क़ उम्र का लिहाज कहां करता है,
यह तो बस मोहब्बत खोजता है।
ज्यादा कमाता नहीं हूं,
तुम को भी बता दूं।
फिर भी तुम मुझ से प्यार करती हो तो
यह भी बता दो।
कौन कहता है कि मैं तुझ दूर होने से डर जाऊंगा
मैं तो तुझ से दूर होने से जी ते जी मर जाऊंगा।
dard e ishq shayari
मुझे इश्क़ है तुमसे पर तुम्हारा पता नहीं,
मुझ से है तो बता दो, किसी और से तो इश्क नहीं।
तुम नहीं समझोगे उस दर्द की हक़ीक़त।
जो मुझे मिला है गुनाह सिर्फ इश्क था।
ishq shayari in hindi 2 lines
इश्क़ का होना भी आवश्यक है जीवन के लिए।
बीना इश्क करने वालो को पता ही नही चलता की इश्क कितनी कुत्ति चीज है।
राज सारे दिल के वो कहते है
वह भी हमारे इश्क के नशे में रहते है।
इश्क उम्र नहीं देखता,
जब होना चाहता है
तब होई जाता है।
आपने मुझको डुबोया है
अपने इश्क के सागर में।
तेरे इश्क की गहराई मैं हम ऐसे डूबे है
जैसे समुद्र की गहराई में जहाज डूबे है।
थोड़ा तबाह तो होने दो,
हमे भी बेपनाह इश्क तो होने दो।
हम जो तुमसे मिले है
हम दोनो के दिल में इश्क के फूल खिले है।
इश्क तेरी सबसे बड़ी खराबी ये है कि,
तू जितनी खुशी देता है उतना ही दुःख भी देता है।
mohabbat ishq shayari
यहां इश्क का system corrupt है साहब……
इस लिए इश्क मत करना नही हो virus आने में देर नहीं लगती।
इश्क़ की तलाश में क्यों निकलते हो तुम।
यह इश्क है जनाब बर्बाद कर देगा।
हिचकियां आने मै मैने ये एहसास किया
भगवान का शुक्र है चलो उसने याद तो किया।
पहले में उसे चाहता था जो किसी और को चाहती है।
अब में उसे चाहता हूं जो मुझे चाहती है।
हज़ार रातों में वो एक रात होती है
जब वह हमारे साथ होती है
जब उनसे हमारी बात होती है।
उस का साथ होना, ऐसा लगता है
की सारी कायनात साथ होती है।
अब तुमसे इतना इश्क़ हो गया है।
तुम्हारे बिना दिल नही लगता।
अब आग से खेलोगे तो नुकसान तो होगा… !!
अब इश्क करोगे तो दुःख तो होगा।
न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में…!!
मैं तो कई भटक गया हूं तेरे इश्क में
सच्चा इश्क़ शायरी
मीलों दूर से मुझे कोई महसूस कर रहा है,
कोई तो होगा जो मेरा इन्तजार कर रहा है।
इश्क उतना ही करना जितना तुम सह सको
ज्यादा करने पर तुम बहक जाओगे।
गज़ब का इश्क़ था तेरा
मुझे तुझ से तुझे किसी और से इश्क था।
एक तुम्ही हो जिसपर आकर हमारा प्यार खत्म हो जाता है
एक बात यह भी जब भी तुम्हे देखता हूं हर बार यह दिल तुम पर ही आता है।
सच्चा इश्क है तुम से मेरी जान
तभी तो दो जिस्म एक जान है हम
आज दोनों को फुर्सत है चलो इश्क़ करे
साथ जीने मरने के वादे करे।
अधूरा इश्क़ शायरी
जब मिलो तो मेरी बेचैनियां पढ़ लेना !
जब मिलो तो मुझे अपने सीने से लगा लेना।
ये इश्क है जनाब यहां
हर कोई निखरने आते है
पर बिखर के चले जाते है। 🖤🥀
हम जी रहे हैं
हम इश्क के घुट पी रहे है।
मजाक लगे तो ख़ुद को रुला के देख,,
जिंदगी में दुःख पाना है तो किसी से इश्क कर के देख।
रोमांटिक इश्क शायरी
इश्क़ में कुछ भी तो आसान नहीं होता है🙂
यह इश्क है जनाब इसे निभाना भी आसान नहीं होता।
फिर भी इश्क करते है लोग
ऐसे तो इश्क करना भी आसान नहीं होता।
खूबसूरती न सूरत में है न लिबास में,
खूबसूरती तो आप की कही बातों में है।
तेरी मर्जी है,,, तू बात कर या ना कर,
मेरा हक है मैं तूझे याद जरूर करुगा।
adhura ishq shayari in hindi
कभी लगता है खुदा से उस की शिकायत कर दे,
फिर लगता है की कई खुदा उसे मौत की सजा ना सुना दे।
नशा करके ‘इश़्क’_भुलाना बहुत_आसान है जनाब,
लेकिन कुछ पल के लिए।
अजनबी शहर मैं जब अंजान मिलते है
मिलने के बाद वह इश्क की गलियों से गुजरते है।
कुछ दिन बाद
जब बिछड़ते है तो शहर विरान लगते है
बयाँ हो जाये वो इश्क़ ही क्या !
दिल न टूटे तो वह इश्क ही क्या
आखों में आसू न आए तो वह इश्क ही क्या
जो जन्मों जन्मों के ख्वाब न दिखाए तो वह इश्क ही क्या।
sad adhura ishq shayari
तोड़ेंगे गुरुर इश्क का,, और इस कदर सुधर जाएंगे।
अब इश्क को छोड़ कर कई दूर चले जायेंगे।
दिल की तकलीफ़ हम नही करते,
बेवफाओं से इश्क हम नही करते।
जो बात अधूरे इश्क़ में है
वह बात पुरे इश्क में कहा।
अल्फाज़ अक्सर अधूरे ही रह जाते हैं।
क्योंकि इश्क भी कहा पुरे हो पाते है।
क्या खूब है इश्क का पहलू भी… यारा💔
ना चाहते हुऐ भी होई जाता है
इसे करने वाला दुःख ही पाता है। 🖤
भूल जाए तुमको कोई इरादा नहीं हैं,
तुम भूल जाओ हम नही भूलेंगे हमारा वादा यही है।
तब दवाएं नहीं दुआएं काम आती है।
जब कोई लड़की किसी लड़के को छोड़ के जाती है।
हम जान दे देंगे मगर धोखा नहीं।
हम दिल से तुम्हारे है किसी और के नही।
pyar ishq shayari
इश्क में एक समय पर तुम दुखी हो जाओगे
तब तुम
चीख लेना वरना मर जाओगे..
कहते हैं कि इश्क में नींद उड़ जाती है,
मेने इश्क किया है तब से नींद बहुत आती है।
बार बार करना है हज़ार बार करना है,
तुम से इश्क हर जन्म में हर बार करना है।
लिखता रहूंगा लफ्जो मैं एहसासों को
तुम्हारे साथ की हुई उन सारी मीठी बातों को।
” इश्क ” से बचे जनाब,
सुना है इश्क इंसान को पागल कर देता है।
यह इश्क का वहम ना जाने क्या-क्या करवाता है।
यह इश्क है जनाब जो ना जाने कितनो का दिल तुड़वाता है।
इश्क करता हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
तू भी करती है मुझ से इश्क तो जल्दी आजा।
ishq quotes in hindi
तुम्हे इश्क का रिवाज निभाना है……..!!
इश्क में एक समय के बाद दूरियां बड़ती है।
अभी तुम्हे मुझसे और दूर जाना है………!!
लम्बी उम्र की दुआ मेरे लिए न माँग,
तू छोड़ गई तो में उम्र का क्या करूंगा।
हर बार इल्जाम हम पर लगाना ठीक नहीं,
हम से इश्क कर के हमारा दिल दुखाना ठीक नही
love ishq quotes in hindi
ए दिल तुम्हारे ईश्क में,
बहुत रोता है तुम्हारी फिक्र में।
इश्क़ का भी एक अलग ही मज़ा है,
जो इस को जान लेता है यह साला उसी की जान ले लेता है।
समेट के रखा है खुद को इतने साल से,
हम तेरे इश्क में बिखरना है हमे।
हमे वो प्यार के नशे में धुन करते चले गए,
उन का प्यार का नशा ऐसा चढ़ा हम उन के प्यार में
घुलते चले गए।
सब कहते है की चांद की
चांदनी बहुत सुंदर है।
चांद को चांदनी मुबारक
हमे तो बस आप चाहिए।
जिदगी जब भी खेलती है कोई खेल,
किसी न किसी के साथ बना ही देती है मेल
Last Word:-
मुझे आशा है की हमारे द्वारा लिखी गई इश्क मोहब्बत प्यार की शायरियां आपको पसंद आई होगी। यह शायरियां हमारे ishq प्यार के अनुभव के हिसाब से लिखी गई है। यह शायरियां हम ने ishq किया था उसी को ध्यान में रखते हुऐ लिखी है। ऐसे इश्क करना आसन नहीं होता लेकिन हम ने भी किया है और आप को भी करना चाहिए। और हो सके तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।