प्यार भरी इस दुनिया में हम सभी को प्यार करना बहुत ही पसंद होता है हर कोई यहां पर प्यार का दीवाना होता है। प्यार करता है किसी न किसी से अपना दिल लगा ही बैठता है दिल लगाना किसी को हद से ज्यादा चाहना प्यार कहलाता है। प्यार में हम एक दूसरे को दिल दे बैठते हैं दिल देना यानी आप उसे अपना मान लेते हो। प्यार एक बीमारी की तरह है जो कि ना चाहते हुए भी हो जाता है जब यह प्यार हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो इस प्यार को आशिक कहा जाता है। तो इस प्यार में जब दो लोगों में से किसी एक का मन भर जाता है तो वह दूसरे को छोड़ देता है इसे दिल तोड़ना करते हैं दिल तोड़ने का अर्थ होता है दिल को दुखाना। हम ने इस लेख में आपके साथ दिल तोड़ने, दिल टूटने वाली शायरियां अर्थात दिल दुखाने वाली शायरियां साझा की है। जब कोई दिल तोड़ के जाता है तो उसे हम बेवफा कहते है। हम से बेवफाई करता है और हमारे भरोसा, उम्मीद सभ को तोड़ जाता है। यह उस का दिल तोड़ना हमे बहुत ज्यादा चुभता है।
Dil todne wali shayari 2024
“कुछ इंसान दिल तोड़ने की मशीन होते है,,,,
पता नही उन्हें दिल तोड़ कर कौन सा सुकून मिलता है।
जाने क्या थी, तेरी मजबूरी
जो हमसे कर ली तुमने दूरी।
हमने तो सच्चा प्यार किया
फिर भी प्रेम कहानी रह गई अधूरी।
मैं रूठा तुम भी रुठ गए,
मैं टूटा, तुम तो दिल ही तोड़ गए।
दिल हैं नाजूक,
इस दिल को तोड़ मत
हमे अकेले डर लगता है
हमे बीच अंधेरे रास्ते में छोड़ मत
बातों के शौकीन थे पर,,,
अब खामोशियां अच्छी लगती हैं…।
जब से दिल तोड़ा किसी ने
तब से सच्ची बाते भी झूठी लगती है।
दिल टूटने वाली शायरी
दर्द हुआ है रोए है।
मोहब्बत में दिल टूटने पर ऐसा लगा
की जैसे काटो के बिस्तर पर सोए है।
मोहब्बत यार,सिर्फ मुझे थी,
वह तो अपना टाइम पास कर रही थी।
टूटे हुए दिल ने उसके लिए दुआ मांगी
कोई उस का दिल भी तोड़े यह मेने
उसके लिए सजा मांगी।
मैं अपने गम ज़माने से छुपा कर जीया
गम बहुत कड़वे थे फिर भी मेने एक एक घुट पिया।
यह वही गम है जो उस की यादों ने दिया।
क्या कहा…
आपको भूल जाऊ..??
आप भी यह कहना भूल जाओ
हम बने ही थे तबाह होने को
किसी ने आकर हमे उस मुकाम पर पहुंचा दिए।
कुछ अलग ही अंदाज़ में साथ छुड़ाया उसने ,
घर पर भुला कर अपने होने वाले पति से मिलाया उसने।
हमारे दिल की मत पूछो साहब
किसी ने अपना बना कर तोड़ दिया।
हमें पता था वो छोड़कर हमें जाएंगे
हमे पता था वह दिल तोड़ कर हमारा जाएंगे।
आज उन्होंने हमे छोड़ दिया और दिल तोड़ दिया।
दिल टूटने वाली शायरी 2 Line
भूल गए ना तुम भी याद क्या रखा तुमने,
मुझे लगा याद रखोगे तुम तो पर विश्वास तोड़ा तुमने
ऐ मेरे दिल तु ज़रा खामोश हो जा
नही तो तूझे वह तोड़ जाएंगी।
यहाँ मजबूत से मजबूत दिल टूट जाता है
यह दुनियां ही ऐसी ही याह सच्चा प्यार करने वाला हर दिल टूट जाता है।
जो सब करते है वही तुमने किया
मुझ से प्यार किया और मेरा दिल तोड़ दिया।
मेरे दिल ने आवाज दी रहने दो
उसे चुप चाप जाने दो
नही तो वह मुझे तोड़ के जाएंगी।
मेरी हर बातो में, मेरी
हर यादों मैं रहने वाली
आज सिर्फ मेरी बातों और
यादों में ही है।
हमारी चाहत ही ऐसी थी
जिस की कोई और चाहत थी।
याद तेरी फिर आ गई मेरे दिल को
फिर मैने दिल को समझा लिया की उसी ने तुम्हे तोड़ा है।
कैसे तुम भूल गए हो मुझे आसानी से,
वादे जीवन भर साथ के किए थे आसानी से
क्यों तोड़ दिए तुम ने वादे
क्यों छोड़ गए तुम हमे आसानी से।
अर्ज किया है जब मोहब्बत में धोका मिला।
सोचा भी नही था उसको मुझे धोखा देने का इतना अच्छा मोखा मिला।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
अब तो वह छोड़ गए
बहुत याद आयेंगे हमे।
उन्हें जाना था हमने जाने दिया
हमने भी उनसे अलविदा कह दिया।
नजरो से दूर रह कर भी तेरे रूबरू हूं
मेने दिल में अभी भी तुम्हे रखा हुआ है।
खुशियां अपनी बर्बाद करदू मैं,
अगर तू साथ न हो तो यह खुशियां किस काम की।
नहीं करते हम जिक्र तेरा किसी से,
अब तो तेरी बाते कर लेते है हम खुद से।
आजकल हम दोनो में..,
बाते नहीं..
एक दुसरे की यादें होती है।
कुछ लोगों को दिल के साथ
खेलने में अच्छा लगता है,
पता नही उन्हे दिलो से खेलने में
क्या अच्छा लगता है।
दिल तोड़ के जाने वाले सुन
तेरा भी एक दिन कोई न कोई
दिल जरूर तोड़ेगा।
हम नहीं चाहते कि जो हाल है मेरा तुम्हारा हो जाए।
हम नही चाहते की हमे इश्क फिर से दुबारा हो जाए।
FAQS
ज्यादा तक आशिक दिल तोड़ने वाली शायरियां क्यों पढ़ते हैं।
Ans. जो भी हो आशिक होते हैं वह ज्यादातर दिल तोड़ने वाली शायरियां ही पढ़ते हैं क्योंकि उनका दिल टूटा होता है कोई ना कोई उनकी जिंदगी में अपना आता है वह उनका दिल दुखा कर चला जाता है। जिससे वह उस दुःख को भूलाने के लिए इस तरीके की शायरियां पढ़ना पसंद करते हैं। यह शायरियां प्यार प्यार करने वाले पढ़ते है। जिन्होंने प्यार में धोखा खाया है।
Last Word:-
मुझे आशा है कि हमारे द्वारा आपके साथ साझा की गई दिल को तोड़ने वाली व दिल को दुखाने वाली शायरियां आपको पसंद आए होगी। प्यार में दिल टूटने वाली शायरियां लड़को को बहुत पसंद आती है। लड़को के साथ जब बेवफाई की जाती है तो वह इस तरीके की शायरियां अपने WhatsApp status में लगाना काफी ज्यादा पसंद करते है।