ब्रह्माणी माता का मंदिर राजस्थान राज्य में सोरसन अंता बारां में स्थित है। ऐसा माना जाता है की ब्रह्मणी माता राजस्थान की एक मात्र ऐसी देवी है जिन की पीट का शृंगार और पूजा की जाती है। ब्रह्माणी माता को कुम्हार जाति की कुलदेवी माना जाता है। इन्ही ब्रह्माणी माता की इस लेख में ब्रह्माणी माता शायरी आप के साथ साझा की गई है। यह शायरी माता ब्रह्माणी के भक्तो के लिए है। आप भी इस लेख की Brahmani Mata Shayariपढ़ने आए है तो मुझे ऐसा लगता है की आप भी मां ब्रह्माणी के बहुत बड़े भक्त है। इस लेख में आप को ब्रह्माणी माता की बहुत सी शायरी पढ़ने के लिए मिल जाएगी। जो की आप को जरूर पढ़नी चाहिए।
Brahmani Mata Shayari Status Quotes in hindi
ब्रह्माणी माता की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
दर्शन कर के भूल जाता हु सारे दर्द
ब्रह्माणी माता के दर्शन का यही कमाल है।
जो ब्रह्माणी माता के दर पर जाता है।
उस का हर दुःख दर्द दूर हो जाता हैं
मृत्यु का भय तो उनको होगा
जिनके कर्मो में दाग हे
हम तो मां ब्रह्माणी के भक्त हे
हमारे खून में भी आग हे
उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है
मंजिल की फिक्र में नही करता
क्योंकी ब्रह्माणी माता का आशीर्वाद मेरे साथ में है !
एक ही नारा एक ही नाम
हे ब्रह्माणी माता तेरे दर पर आऊ में सुबह और शाम
जिसकी भक्ति से है खुशियां सारी
वह ब्रह्माणी माता है हमारी।
तू कर ब्रह्माणी माता पर विश्वाश
नहीं आयेंगे दुःख दर्द तेरे पास।
उन सभी के दुःख दर्द दूर हो जाते
जो ब्रह्माणी माता के दर पर आते।
ब्रह्माणी माता तेरे दर पर जो आया
खाली हाथ कोई ना जा पाया
तूने सब को दिया अपार
जो करे ब्रह्माणी माता की भक्ति
उस का बेड़ा पार
तेरा दर हो ,मेरा सर हो
हे ब्रह्माणी माता तेरे दर्शण करने की इच्छा बस यूँ ही
उम्र भर हो
माँ का साथ और ब्रह्माणी माता का सिर पर हाथ
तो फिर दुःख में भी सुख का एहसास हे
ना जीने की हे ख़ुशी
और ना हे हमें मौत का गम
जब तक हे दम
ब्रह्माणी माता दी के भक्त रहेंगे हम
FAQS:-
Q.ब्रह्माणी माता की शायरी कौन पढ़ता है?
जो ब्रह्माणी माता के सच्चे व अच्छे भक्त होते हैं वही ब्रह्माणी माता की शायरी को पढ़ना पसंद करते हैं और इन्हें ब्रह्माणी माता की शायरी पढ़ना भी पसंद होती है।
Last Word:-
मुझे आशा है कि हमारे द्वारा लिखी गई ब्रह्माणी माता की शायरियां आप सभी को पसंद आई होगी। अगर आप को ब्रह्माणी माता जी की शायरी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।